देश-विदेशPosted at: जुलाई 27, 2025 छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों से 4 नक्सलियों को किया ढेर, सिर पर था 17 लाख का इनाम
भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:सुरक्षा बल नक्सलियों पर इस समय कहर बन कर टूट पड़ रहे हैं. शनिवार को ही गुमला के घाघरा में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को ढेर किया था. अब रविवार को छत्तीसगढ़ में चार नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. सुरक्षा बलों को यह सफलता बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में बासागुड़ा और गंगालूर में मिली है. सीमावर्ती जंगलों में चलाये गये इस अभियान में 2 महिलाओं समेत 4 नक्सली ढेर हुए हैं. इनमें से एक नक्सली तो दक्षिण सब-जोनल ब्यूरो भी था. 3 नक्सली ACM स्तर के और एक पार्टी सदस्य कमांडर थे. चारों नक्सली इनामी भी थे जिन पर विभिन्न थानों ने 17 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बारे में बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया. सुरक्षा बलों के जंगलों में पहुंचते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में 2 महिला नक्सली समेत 4 नक्सली मार गिराये गये. मारे गये नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये गये.