झारखंड » गढ़वाPosted at: अप्रैल 15, 2025 गढ़वा के सदर थाना क्षेत्र में डोभा में डूबने से 4 बच्चों की हुई मौत

अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के उडसुग्गी गांव में चार मासूम बच्चों की डोभा में डूबने से मौत हो गई. मृतकों में 8 वर्षीय लक्की कुमार, 12वर्षीय अक्षय कुमार 16 वर्षीय नारायण चंद्रवंशी एवं 13 वर्षीय हरिओम चंद्रवंशी का नाम शामिल है सभी बच्चें उड़सूगी गांव के रहने वाले हैं. परिजनों के माने तो सभी बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान गांव के समीप एक डोभा के बगल बने गड्ढे में भरे पानी में वे नहाने चले गए. गड्ढा गहरा होने के कारण वे सभी बच्चें उसमें डूब गए. जब तक गांव वालों को इसकी जानकारी मिली तब तक बहुत देर हो चुकी थी,सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों के शव को पानी से निकालें और आनन-फानन में सदर अस्पताल गढ़वा ले कर पहुंचे जहां मौजूद डॉक्टरों ने सभी बच्चों को मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम संजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली. इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव सहित इलाके में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है.गौर तलब है की कुछ दिन पहले ही गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के झूरा हरैया गांव की घटना में तालाब में डूबने से 4 बच्चियों की मौत हुई थी जहां पुनः आज की यह माशूम बच्चों की घटना से फिर गढ़वा में मातम छा गई है.