Thursday, Jul 3 2025 | Time 01:29 Hrs(IST)
बिहार


बिहार के 4.96 मतदाताओं को नहीं जमा करना होगा कोई दस्तावेज

2003 की मतदाता सूची ECI साइट पर अपलोड
बिहार के 4.96 मतदाताओं को नहीं जमा करना होगा कोई दस्तावेज

न्यूज 11 भारत


रांची/डेस्क: बिहार में इस समय चुनाव आयोग मतदाता पुनरीक्षण काम कर रहा है. इस बीच आयोग ने बिहार की 2003 की मतदाता सूची अपनी वेबसाइट - https://voters.eci.gov.in पर अपलोड कर दिया है. इस सूची में  जिसमें 4.96 करोड़ मतदाता हैं. सूची अपलोड करने के बाद आयोग ने कहा कि जिन 4.96 करोड़ मतदाताओं का नाम इस सूची में है उन्हें किसी प्रकार के दस्तावेज को दाखिल करने की आवश्यकता नहीं है. मतदाता सूची ऑनलाइन के साथ सभी बीएलओ के पास भी उपलब्ध है. 


बिहार की 2003 की मतदाता सूची की उपलब्धता के कारण राज्य के 4.96 मतदाताओं का काफी आसानी हो गयी है. अब केवल 2003 की मतदाता सूची के आधार पर विवरण का सत्यापन करना बाकी है. क्योंकि 2003 से अब तक में काफी बदलाव आ चुका है, जिसका असर मतदाता सूची पर पड़ना तय है.


चुनाव आयोग ने  संविधान के अनुच्छेद 326 के अनुसार मतदाताओं की पात्रता भी तय कर दी है. इसके अनुसार, भारतीय नागरिक, 18 वर्ष से अधिक आयु के और उस निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य निवासी एक मतदाता के रूप में पंजीकृत हो सकते हैं. 


बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अनुसार उस समय करीब 8 करोड़ मतदाता थे. अब जब पुनरीक्षण कार्य सम्पन्न होने के बाद नयी सूची तैयार होगी तब देखना होगा कि बिहार में कितना मतदाता हैं.


यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क फिर आएंगे साथ! अमेरिका राष्ट्रपति ने 'खास' बताकर दिया संकेत

अधिक खबरें
मुंगेर में वांछित महिला नक्सल रूबी देवी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 7:00 PM

मुंगेर जिले की वांछित महिला नक्सली रुबी देवी गिरफ्तार हुई है. एस.टी.एफ. की विशेष टीम एवं लखीसराय जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुंगेर जिले की वांछित महिला नक्सली रुबी देवी, पति विलक्षण कोड़ा उर्फ बिलेछन कोड़ा उर्विफ लोचन कोड़ा, सा० गोबरदाहा कोड़ासी थाना चानन थाना क्षेत्र से, उसके घर से किया गिरफ्तार किया. उक्त महिला नक्सली के विरुद्ध

आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण का मामला आया सामने, सारण पुलिस ने 6 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 6:48 PM

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के पत्र के आलोक में सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार महिला थाना के नेतृत्व में टीम गठित कर एकमा थाना अंतर्गत आर्केस्ट्रा संचालकों के अड्डों पर छापेमारी की गई इसी क्रम में आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाए जाने वाली 6 नाबालिग लड़कियों जिन में बिहार से 3 दिल्ली की एक नेपाल की एक एवं पश्चिम बंगाल की एक को मुक्त कराया गया.

चेकिंग के दौरान देसी कट्टे के साथ दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 6:37 PM

सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगे जिसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया और पूछताछ के क्रम में तलाशी ली गई जिस दौरान एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस बरामद कर, गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार युवक का नाम रंजीत कुमार पिता स्वर्गीय मदन राय घर

कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वर्णिका ज्वेलर्स से रंगदारी मांगने वाला आरोपी पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 5:42 PM

भागलपुर कोतवाली थाना अंतर्गत स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक को 22 जून 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल नंबर 9798886327 से फोन कर रंगदारी की मांग की गई जब ज्वेलर्स मालिक ने रंगदारी देने से इनकार किया, तो उसे जान से मारने और लूट की धमकी दी गई. इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना कोतवाली में सं-73/25 के तहत

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत, खेत से घर लौटते वक्त हुआ हादसा
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 5:31 PM

भागलपुर कहलगांव थाना क्षेत्र के मोतियानी गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 70 वर्षीय वृद्ध की जान चली गई. मृतक की पहचान राजदेव मंडल के रूप में हुई है. वे खेत से मूंग तोड़कर अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद घायल राजदेव मंडल को कहलगांव से गंभीर हालत में मायागंज