न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः तमिलनाडु में कथित रुप से जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गई है जबकि 100 से अधिक लोगों की हालत जहरीली शराब पीने से खराब है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. बता दें, यह पूरा मामला कल्लाकुरिची जिले का है. कल्लाकुरिची के जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि जहरीली शराब पीने वालों की मौत का और बढ़ सकता है. उन्होंने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती सभी लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना.
इधर, इस मामले में अवैध शराब विक्रेता के. कन्नुकुट्टी (49 वर्ष) को अरेस्ट किया गया है. इसके साथ ही उसके पास से करीब 200 लीटर अवैध शराब जब्त की है जिसकी जांच में यह बात सामने आई है कि उस अवैध शराब में घातक ‘मेथनॉल’ मौजूद था.
मुख्यमंत्री एमके ्स्टालिन ने जताया दुख
जहरीली शराब से लोगों की मौत की खबर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दुख व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. अपने एक्स अकाउंट में पोस्ट शेयर करते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने वाले लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं. इस पूरे मामले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.' आगे उन्होंने कहा है कि 'अगर जनता ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के बारे में जानकारी देती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी. समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराध को लगाम लगाने के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
राज्यपाल ने मामले में व्यक्त किया दुख
इस मामले की जानकारी पर तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने दुख जताया है. राज्यपाल ने सभी पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. साथ ही उन्होंने राज्य के विभिन्न हिस्सों से जहरीली शराब पीने से लोगों की मौतों की लगातार रिपोर्ट पर चिंता जताई है उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि 'मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि जहरीली शराब पीने से कल्लाकुरिची में कई लोगों की जान चली गई. कई अन्य गंभीर हालत में हैं. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और अस्पतालों में भर्ती लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की मैं कामना करता हूं.'