भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय.डेस्क: गांडेय प्रखंड के फुलझरिया पंचायत में मनरेगा योजनाओं में अनियमितता को लेकर बीडीओ के आदेश पर गुरुवार को बीपीओ मनोज कुमार ने कई गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने फुलझरिया, कोरियाद समेत अन्य गांवों में निवाजी मियां, सगीर मियां और सकीला खातून के सिंचाई कूप निर्माण तथा नुरैसा खातून, समरुद्धीन अंसारी, मोजम्मील अंसारी, समसुद्दीन अंसारी, तकरीमा खातून और नेजाम अंसारी के तालाब निर्माण कार्य की जांच की.
निरीक्षण के क्रम में योजनाओं में कुछ अनियमितताएं भी पाई गईं. बीपीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को सौंपी जाएगी. इस दौरान मनरेगा जेई प्रवीण मंडल, रोजगार सेवक हेमंत मरांडी, मुखिया प्रतिनिधि मो. मुख्तार, मो. नजबूल समेत कई लोग मौजूद थे
यह भी पढ़ें: शराब पीकर वाहन न चलाएं, पकड़े जाने पर वाहन होगा जब्त - डीटीओ राकेश कुमार