न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड कैबिनेट की आज प्रोजेक्ट भवन में हुई बैठक में 21 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है. राज्य सरकार द्वारा लिये गये महत्वपूर्ण फैसलों के अनुसार, झारखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक को मंजूरी दे दी गयी है. वहीं, पुलिस, कक्षपाल नियुक्ति के लिए निकाले गये विज्ञापन, विज्ञापन संख्या 1720, को रद्द कर दिया गया है. वहीं, अटल मुहल्ला क्लीनिक का नाम बदल दिया गया, अब यह मदर टेरेसा के नाम से जाना जायेगा. इसकेअलावा अन्य कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी मुहर लगी है. जो इस प्रकार है-
- उग्रवादी घटना या राष्ट्र के लिए वीर गति प्राप्त होने वाले अर्धसैनिक बलों के परिजनों के नियुक्ति प्रक्रिया ओर अनुग्रह अनुदान के प्रावधानों को मंजूरी
- एजी के प्रतिवेदन को मंजूरी, सत्र में पेश होगा प्रतिवेदन
- 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले कर्मियों को काल्पनिक वेतन वृद्धि को मंजूरी
- डॉ रीना कुमारी को बर्खास्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी
- डाल्टेनगंज में विशेष न्यायालय के गठन को मंजूरी
- पुलिस ,कक्षपाल , नियुक्ति के विज्ञापन को रद्द विज्ञापन संख्या 1720 को रद्द किया गया
- अटल मोहल्ला क्लिनिक मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक के नाम।से जाना जाएगा
- राज्य के प्रारंभिक विद्यालय में सृजित उर्दू शिक्षकों का पद प्रत्यार्पण कर नए पदों का सृजन
- झारखंड राज्य विधि विज्ञान केंद्र में नियुक्ति नियमावली को मंजूरी
- आयुष स्वास्थ्य सेवा संशोधन नियमावली को मंजूरी
- झारखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक को मंजूरी
- सक्षम आंगनबाड़ी के अंतर्गत लाभार्थियों को पूरक पोषाहार के लिए एजेंसियों का चयन