Tuesday, May 6 2025 | Time 02:14 Hrs(IST)
बिहार


2 साल की मासूम माही की मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद मौत. सड़कों पर 100 मीटर तक घसीटती रही थी 2 साल की बच्ची. इलाज के दौरान तोड़ा दम

2 साल की मासूम माही की मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद मौत. सड़कों पर 100 मीटर तक घसीटती रही थी 2 साल की बच्ची. इलाज के दौरान तोड़ा दम

शयामानंद सिह/न्यूज़ 11भारत 

भागलपुर /डेस्क: भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल से एक घटना सामने आई है. 2 वर्ष की मासूम की सड़क हादसे में इलाज के दौरान मौत हो गई. झारखंड के साहिबगंज जिले से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां 2 साल की मासूम बच्ची माही कुमारी की तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर से मौत हो गई यह हादसा 29 अप्रैल को सोहनपुर भट्ठा मोठिया के पास हुआ. जब माही अपने घर के बाहर खेल रही थी उसी दौरान नशे की हालत में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने माही को जोरदार टक्कर मार दी और बच्ची को तकरीबन 100 मीटर तक सड़क पर घसीटता चला गया हादसे के तुरंत बाद परिजनों ने माही को मटिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. लेकिन उसकी हालत बेहद नाजुक होने के कारण उसे वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया सदर अस्पताल में भी बेहतर इलाज संभव न होने पर बच्ची को एक निजी क्लीनिक ले जाया गया. 
 
लेकिन वहां से भी उसे रेफर कर दिया गया अंततः उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां वह छह दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझती रही और अंततः 5 मई को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया माही के माता-पिता—काजल कुमारी और सुरेश कुमार मंडल—का रो-रो कर बुरा हाल है. माही की दादी बुची देवी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब माही घर के बाहर खेल रही थी और अचानक नशे में धुत एक बाइक चालक ने आकर टक्कर मार दी. चालक बच्ची को काफी दूर तक घसीटता चला गया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने संबंधित मोटरसाइकिल (नंबर JH 18 P 2319) को अपनी कस्टडी में ले लिया है. इस मामले में साहिबगंज के गौशाला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया जा रहा है कि माही दो भाइयों और एक बहन के साथ रहती थी और अपने परिवार की इकलौती बेटी थी. परिवार का कहना है कि माही बहुत प्यारी और चंचल थी. जिससे वे बेहद प्यार करते थे. अब परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं.
 
अधिक खबरें
एक महिला के साथ हुए स्वर्ण आभूषण लूट मामले में तीन गिरफ्तार, लूटी हुई कान बाली भी बरामद, 4 देशी कट्टा, एक रिवॉल्वर और कारतूस भी जब्त
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 10:27 PM

खगड़िया के पसराहा थाना इलाके के दीनाचकला में बीते 4 मई को एक महिला के साथ हुए सोने के कान बाली लूट मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने लूटपाट में शामिल तीन बदमाशों को न केवल हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बलि लूटी हुई सोने के कान बाली भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने घटना में शामिल अंकित कुमार, गुलशन कुमार और अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है.जिसके पास से चार देशी कट्टा, एक रिवॉल्वर और 6 चक्र जिंदा कारतूस बरामद किया है.बदमाशों ने कल हथियार का भय दिखाकर महिला का सोने का कान बाली लूट लिया था. पुलिस कान बाली भी बदमाशों के पास से बरामद किया है.

मामा और भांजे ने मिलकर बनाई बीमा की राशि हड़पने का प्लान, तीन को जेल
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 10:22 PM

मामा और भांजे व भतीजा ने मिलकर बीमा की राशि का हड़पने का प्रयास किया था. इसको लेकर तीनों ने मिलकर एक मनगड़ंत कहानी बनाकर मामला टाउन थाना में दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने इस पर तफ्तीश शुरू किया, तो मामला का उजागर हुआ है. इस संबंध में एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने सोमवार को प्रेसवर्ता कर बताया कि तीनों में खुद मिलकर इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की.

दुल्हन का शौक पूरा करने हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंच दूल्हा, पूरे जिले में चर्चा का माहौल
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 10:16 PM

शौक बड़ी चीज होती है लोग अपने शौक के लिए कुछ भी करते हैं ऐसे लोग अपने शौक के लिए ना पैसे की परवाह करते हैं ना समाज की बातों की, ऐसे ही कुछ लोग अपने वादे को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. जो एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर से ही बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंच गया.

पुलिस लाइन के पास अवैध रूप से कब्जा किए हुए ढाई एकड़ जमीन को पुलिस ने किया कब्जा मुक्त
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 10:10 PM

मोतिहारी में पुलिस ने भू माफिया और रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के द्वारा पुलिस लाइन के पास ही अवैध रूप से कब्जा किए हुए ढाई एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त करते हुए उसपर महिला पुलिस के लिए कॉलोनी बनाने बनाने का निर्णय लिया है और इसी को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने 300 बैरक का निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्य करवाया.

राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन एकमा राजद विधायक के आवास पर किया गया
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 10:04 PM

राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय ने जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर कहा करते थे कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो हर किसी को पीना चाहिए, राजद पूर्व विधायक अवध बिहारी चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले के जमाने में अति पिछड़े, दलित और अकलियत की आवाज को दबाया जाता था. लेकिन आज लालू प्रसाद यादव का देन है कि गरीबों की आवाज बनने का काम किए.