अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक पाण्डेय सहित झारखंड कैडर के 18 आईपीएस अधिकारी को मिलेगा पदक, सभी आईपीएस अधिकारी को आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक का मिलेगा सम्मान, पुलिस सेवा में अहम योगदान आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से नवाज़ा जाएगा सभी आईपीएस अधिकारी को, गृह मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पत्र जारी कर दी गई जानकारी.
पुलिस महानिदेशक होमकर आमोल वीनूकांत, पंकज कम्बोज, कुलदीप द्विवेदी, ए विजय लक्ष्मी, एम तमिलवानन, अनीश गुप्ता, इंद्रजीत महत्ता, सुरेंद्र झा, वाईएस रमेश, कार्तिक एस, मो अर्शी, प्रशांत आंनद, आशुतोष शेखर, अनुदीप सिंह, शम्भू सिंह, राज कुमार मेहता और के विजय शंकर को मिला है यह सम्मान.