न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 5.37 एकड़ जमीन को लेकर हुई मारपीट मामले में 10 आरोपियों को अग्रिम जमानत मिली है. 10-10 हजार के दो निजी मुचलके पर रांची सिविल कोर्ट ने अग्रिम जमानत दी. पीटर टोप्पो, प्रदीप टोप्पो, प्यारी टोप्पो, सुसारी धान, इलिशाबा हेम्ब्रोम, नितिर हेम्ब्रोम, अमृत धान, जोंसन धान, अमित हेम्ब्रोम और अजीत हेम्ब्रोम को अग्रिम जमानत मिली है. सभी पर मारपीट और पोकलेन मशीन को क्षतिग्रस्त करने का आरोप है.
मारपीट का घटना 18 जनवरी की है. लालपुर थाना क्षेत्र के डीसलरी पुल के पास 5.37 एकड़ जमीन पर बहुमंजिला इमारत बनाने के लिए नींव खोदा जा रहा था. उस दौरान गार्ड और सुपरवाइजर के साथ मारपीट और पोकलेन मशीन को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाकर 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. सुनवाई के दौरान केस डायरी से कोर्ट के सामने यह बात आया कि सभी आरोपी खतियानी रैयत के उतराधिकारी बताए जा रहे है. अभियोजन पक्ष यह साबित करने में विफल रहा कि जमीन पर दावा कर रहे लक्ष्मीनारायण या इनके उतराधिकारी ने खतियानी रैयत के उतराधिकारी से स्वामित्व प्राप्त किया है.