हाइपरटेंशन एक साइलेंट किलर है, इससे बचें: डॉ. प्रह्लाद मिश्रा
न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्कः- सिमडेगा के मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बानो में हाइपर टेंशन दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. छात्राओं ने स्कीट के माध्यम से हाइपरटेंशन के बारे में बताया उससे होने वाले बीमारियों के बारे में और उनसे बचाव के बारे में उन्होंने बहुत अच्छे तरह से समझाया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह संस्थान के निदेशक डॉ. प्रह्लाद मिश्रा ने हाइपर टेंशन के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि हाइपरटेंशन एक साइलेंट किलर है जो चुपके से आकर हमें मौत की आगोश में ले जाता है, इससे बचना चाहिए. उन्होंने बताया कि 17 मई 2006 ई. से पूरा विश्व इस बीमारी के बारे एवं लोगों में जागरूकता लाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है. वैज्ञानिक कारण से जब धमनी पर खून का दबाव बढ़ जाता है तब हम लोगों का हाइपरटेंशन या बीपी बढ़ती है जिससे हम लोगों को सर में चक्कर आना सीने में दर्द नाक से खून आना और ऐसी बहुत सारी बीमारियां होती है हम लोग नियमित व्यायाम करके संतुलित भोजन पर्याप्त नींद लेकर और तनाव को दूर कर इस बीमारी से हम लोग बच सकते हैं .
वहीं कार्यक्रम के बारे में बताते हुए संस्थान की ट्यूटर अमृता लवली जोजो ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को हाइपर टेंशन के बारे में जागरूक करना और उन्हें हाइपर टेंशन के लक्षणों और उसके निदान के बारे में बताना था. मंच संचालन जीएनएम की छात्रा आरती कुमारी ने किया.
कार्यक्रम में कोर्डिनेटर रविकांत मिश्रा प्राचार्या एरेन बेक प्राचार्या निशी डुंगडुंग ट्यूटर तनुप्रिया साहू अमृता लवली जोजो वंदना धनवार नीलू कुमारी लीलावती साहू माटिलदा तिर्की एवं सभी एएनएम जीएनएम की छात्राएं मौजूद थी.