न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के एक इलाके से बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक सांई रोड में स्थित एक ढाबे की कूक के द्वारा बड़ी अजीब हरकत करते हुए एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है. जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि कैसे एक रोटी बनाते हुए बार बार उसमें एक शख्स थुकता नजर आ रहा है और वहीं रोटी तंदूर में सेंक कर ग्राहकों को भी परोसा जा रहा है. इस हरकत से लोग काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं. लोग ढाबे और उसके कुक पर कार्रवाई करने की मांग भी करने लगे हैं.
36 सेकेंड के इस वीडियो को ढाबे के बगल से गुजर रहा एक शख्स ने शूट किया है. जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स रोटी बनाते हुए उसपर थुकता नजर आ रहा है. वीडियो बनाने वाला युवक पंजाबी भाषा में बात करते हुए नजर आ रहा है. एक युवक दूसरे से कह रहा है कि तुम देख रहा है साफ नजर आ रहा है. सड़क से जूम करके बनाया गया इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे कुक का एक शर्मनाक हरकत देखने को मिल रहा है. वीडियो देखते हुए इसकी कड़ी निंदा करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि "ऐसे घिनौने कृत्य समाज को जहरीला बना रहे हैं, ऐसों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए"
मामले पर पुलिस ने तुरंत लिया संज्ञान
पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरु कर दी है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस घटने की गहन छानबीन होगी, और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. बता दें कि ये ढाबा अपने चिकन के लिए काफी प्रसिद्ध है. लोगों की मांग है कि खाने पीने के प्रतिष्ठानों में नियमित छानबीन होनी चाहिए. ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जाए.