प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के द्वारा चिमनी भट्ठा व चारदीवारी टूटने के विरोध में 6 दिनों से बंद रहे सीबी कोल परियोजना का कार्य पुलिस प्रशासन के पहल पर शुरू कराया गया. एसडीओ बैजनाथ कामती, सीडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस बल के सहयोग से 6 अगस्त के मध्य रात्रि को कोयला उत्खनन व परिवहन का कार्य शुरू हुआ. काम शुरू होते ही वाहन का परिचालन शुरू हुआ. वहीं दूसरे ओर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव अपने सहयोगियों के साथ झुमरी टांड़ में धरना में बैठे हैं. मंत्री ने कहा कि जब तक हमारे मांगो पर विचार कंपनी नहीं करती आंदोलन जारी रहेगा.
मंत्री ने अपने निजी बाउंसरों के बल पर 6 दिन बंद रखा सीबी कोल परियोजना का खनन व परिवहन
बीते 31 जुलाई के संध्या चट्टीबारियातु परियोजना के विस्तार को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन के द्वारा पूर्व मंत्री योगेंद्र साव का फर्कली ईट भट्ठा व चारदीवारी को तोड़ दिया गया था. जिसकी सूचना मिलते पूर्व मंत्री ने अपने निजी बाउंसरों के बल पर सीबी कोल परियोजना से कोयला ढुलाई व खनन का कार्य पूर्ण रूप से बंद कर दिया था. बंदी 6 अगस्त के मध्य रात्रि तक रहा. बंदी रहने से 6 दिनों में स्थानीय वाहन मालिकों को 9 करोड़ का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. वहीं एनटीपीसी प्रबंधन व एमडीओ कम्पनी रित्विक को करोड़ो रुपए का नुकसान पहुंचा.