अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्कः- सावन की हरियाली और रिमझिम फुहारों के बीच बुंडू थाना रोड स्थित छेदी मेंशन में आज महिलाओं ने पारंपरिक हर्षोल्लास और रंगीन अंदाज़ में सावन महोत्सव का आयोजन किया. आयोजन स्थल पर महिलाएं हरे रंग की साड़ियों, चूड़ियों और मेहंदी से सजी-धजी नजर आईं, जिससे पूरा वातावरण एक सुंदर, मनभावन छटा से भर गया.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा महोत्सव
कार्यक्रम की शुरुआत गीत-संगीत और नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियों से हुई, जिसने उपस्थित जनों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सावन के गीतों और लोक धुनों पर थिरकती महिलाओं की सहभागिता ने समां बांध दिया. रिमझिम बारिश की फुहारों ने मानो इस उत्सव को और भी मधुर बना दिया.
प्रीति बनीं 'सावन क्वीन'
इस भव्य आयोजन में प्रीति जायसवाल को 'सावन क्वीन' के खिताब से नवाजा गया. इसके अलावा म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में प्रीति जायसवाल ने प्रथम स्थान, राखी जायसवाल ने दूसरा तथा रीना प्रजापति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. बरसाती प्रतियोगिता ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया, जिसमें बारिश का लुत्फ उठाते हुए प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. सभी विजेताओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया.
कार्यक्रम की दूसरी वर्षगांठ पर केक काटा गया
महोत्सव के अंतिम चरण में इसकी दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर केक काटा गया और सभी ने एक-दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी. इसके पश्चात सभी ने विविध स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया.
इनका रहा विशेष योगदान
प्रीति जायसवाल, रीना प्रजापति, रिंकू जायसवाल, पुष्पा देवी, रुचिका चौधरी, प्रीति सिंह, ज्योति गुप्ता, खुशबू चौधरी, राखी जायसवाल, प्रमिला देवी, सीता देवी एवं बेबी भगत ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया.