Friday, Aug 8 2025 | Time 04:41 Hrs(IST)
झारखंड » रांची


पारंपरिक उल्लास के साथ बुंडू में महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव

प्रीति जायसवाल बनीं ‘सावन क्वीन’, गीत-संगीत और प्रतियोगिताओं ने मोहा मन
पारंपरिक उल्लास के साथ बुंडू में महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव
अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्कः-  सावन की हरियाली और रिमझिम फुहारों के बीच बुंडू थाना रोड स्थित छेदी मेंशन में आज महिलाओं ने पारंपरिक हर्षोल्लास और रंगीन अंदाज़ में सावन महोत्सव का आयोजन किया. आयोजन स्थल पर महिलाएं हरे रंग की साड़ियों, चूड़ियों और मेहंदी से सजी-धजी नजर आईं, जिससे पूरा वातावरण एक सुंदर, मनभावन छटा से भर गया.
 
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा महोत्सव
कार्यक्रम की शुरुआत गीत-संगीत और नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियों से हुई, जिसने उपस्थित जनों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सावन के गीतों और लोक धुनों पर थिरकती महिलाओं की सहभागिता ने समां बांध दिया. रिमझिम बारिश की फुहारों ने मानो इस उत्सव को और भी मधुर बना दिया.
 
प्रीति बनीं 'सावन क्वीन'
इस भव्य आयोजन में प्रीति जायसवाल को 'सावन क्वीन' के खिताब से नवाजा गया. इसके अलावा म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में प्रीति जायसवाल ने प्रथम स्थान, राखी जायसवाल ने दूसरा तथा रीना प्रजापति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. बरसाती प्रतियोगिता ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया, जिसमें बारिश का लुत्फ उठाते हुए प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. सभी विजेताओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया.
 
कार्यक्रम की दूसरी वर्षगांठ पर केक काटा गया
महोत्सव के अंतिम चरण में इसकी दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर केक काटा गया और सभी ने एक-दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी. इसके पश्चात सभी ने विविध स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया.
 
इनका रहा विशेष योगदान
प्रीति जायसवाल, रीना प्रजापति, रिंकू जायसवाल, पुष्पा देवी, रुचिका चौधरी, प्रीति सिंह, ज्योति गुप्ता, खुशबू चौधरी, राखी जायसवाल, प्रमिला देवी, सीता देवी एवं बेबी भगत ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया.
 

अधिक खबरें
स्वास्थ्य विभाग अनाथ, मंत्री की दूसरे विभागों में ज़्यादा दिलचस्पी: अजय साह
अगस्त 07, 2025 | 07 Aug 2025 | 10:38 PM

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने झारखंड में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट के बाद अब झारखंड हाई कोर्ट भी सरकार की निष्क्रियता से क्षुब्ध हो चुका है, लेकिन सरकार अब भी गहरी नींद में है और जनता के स्वास्थ्य की चिंता उससे कोसों दूर है.

पिछले 10 महीने से एनिमल एम्बुलेंस एजेंसी को नहीं हुआ है भुगतान, कभी भी ठप हो सकती है सेवा
अगस्त 07, 2025 | 07 Aug 2025 | 8:38 AM

झरखंड पशुपालन विभाग भी स्वास्थ्य विभाग के नक्शे कदम पर चल रहा है. EMRI एजेंसी ने भुगतान न होने की सूरत में 108 एंबुलेंस सेवा से हाथ खींच लिया है. सेवाचार बनाने लगी तो सरकार में एजेंसी ही बदल दी. पुराने एम्पलाई हड़ताल पर गए, अभी पिछले हफ्ते स्वास्थ्य विभाग में एंबुलेंस कर्मियों के साथ समझौता किया है. इस पुरानी एजेंसी को झारखंड में एनिमल एंबुलेंस चलाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. EMRI एजेंसी देश के सात राज्यों में एंबुलेंस सेवा देती है.

पारंपरिक उल्लास के साथ बुंडू में महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव
अगस्त 07, 2025 | 07 Aug 2025 | 9:12 PM

सावन की हरियाली और रिमझिम फुहारों के बीच बुंडू थाना रोड स्थित छेदी मेंशन में आज महिलाओं ने पारंपरिक हर्षोल्लास और रंगीन अंदाज़ में सावन महोत्सव का आयोजन किया.

निराश्रित बच्चों का आधार बनाना ही उद्देश्य : राजेश कुमार सिन्हा
अगस्त 07, 2025 | 07 Aug 2025 | 8:47 PM

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची द्वारा चलाए जा रहे साथी अभियान के अंतर्गत दिनांक 7 अगस्त 2025 को सोनाहातू, राहे, बुंडू और तमाड़ प्रखंडों में निराश्रित बच्चों के आधार पंजीकरण का कार्य संपन्न हुआ.

रांची के पीपी कंपाउंड में ED की छापेमारी समाप्त, कामधेनु एजेंसी पर रेड जारी
अगस्त 07, 2025 | 07 Aug 2025 | 8:46 PM

रांची के पीपी कंपाउंड स्थित कारोबारी क्रीट ठक्कर के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी शुक्रवार को समाप्त हो गई. इस दौरान ईडी की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त किया है. मामला लगभग 730 करोड़ रुपये के GST घोटाले से जुड़ा हुआ है, जिसमें शेल कंपनियों के ज़रिए फर्जीवाड़ा किए जाने की बात सामने आई है. इधर, रांची के मेन रोड स्थित मखीजा टावर में मौजूद कामधेनु एजेंसी पर ईडी की छापेमारी अब भी जारी है.