झारखंडPosted at: अगस्त 07, 2025 रांची के पीपी कंपाउंड में ED की छापेमारी समाप्त, कामधेनु एजेंसी पर रेड जारी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के पीपी कंपाउंड स्थित कारोबारी क्रीट ठक्कर के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी शुक्रवार को समाप्त हो गई. इस दौरान ईडी की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त किया है. मामला लगभग 730 करोड़ रुपये के GST घोटाले से जुड़ा हुआ है, जिसमें शेल कंपनियों के ज़रिए फर्जीवाड़ा किए जाने की बात सामने आई है. इधर, रांची के मेन रोड स्थित मखीजा टावर में मौजूद कामधेनु एजेंसी पर ईडी की छापेमारी अब भी जारी है.