राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर पीएलवी तमाड़ ने दी जानकारी, नालसा योजना ‘साथी’ और ‘जागृति’ पर रहा फोकस
अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क;- जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची द्वारा चलाए जा रहे साथी अभियान के अंतर्गत दिनांक 7 अगस्त 2025 को सोनाहातू, राहे, बुंडू और तमाड़ प्रखंडों में निराश्रित बच्चों के आधार पंजीकरण का कार्य संपन्न हुआ. यह कार्यक्रम माननीय झालसा के निर्देशानुसार, माननीय न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के मार्गदर्शन एवं डालसा सचिव श्री रवि कुमार भास्कर की देखरेख में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के हाशिये पर जीवन यापन कर रहे निराश्रित बच्चों की पहचान सुनिश्चित कर उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ना था. इस अवसर पर डिप्टी एलएडीसी श्री राजेश कुमार सिन्हा ने कहा –
“निराश्रित बच्चों की पहचान सुनिश्चित कर आधार पंजीकरण कराना ही हमारी प्राथमिकता है, ताकि वे सरकारी लाभकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें.”
कार्यक्रम में नालसा योजनाओं – साथी, डॉन, आशा और जागृति पर विशेष जोर दिया गया. उपस्थित पीएलवी द्वारा आगामी 13 सितम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी भी दी गई, जिसमें आमजन अपने लंबित मामलों का निपटारा करा सकते हैं.
इस अभियान में डिप्टी एलएडीसी राजेश कुमार सिन्हा के साथ-साथ पीएलवी पुष्पा कुमारी, सुभाष चंद्र महतो, संजय भोग्ता, दिलखुश, कपिलदेव प्रसाद केशरी, रूपनारायण मुंडा, इंदूबाला, आशीक राज महतो, रामेश्वर चौधरी, आरती कुमारी, पूजा कुमारी, अनिमा मल्लिक, महावीर, प्रवीण मुंडा, प्रदुमन प्रमाणिक, शोएब अंसारी, रूकमणि देवी, बिमला देवी, सुनीता देवी, संध्या देवी एवं मुस्कान कुमारी अपने-अपने प्रखंडों में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे.