बिहारPosted at: अगस्त 07, 2025 छपरा में सोंधी नदी का बांध तीन दिनों से रिसाव के बाद, अब टूटा , मरम्मती कार्य शुरू
पवन कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
छपरा/डेस्क: आए दिन बिहार में नदियों के जल स्तर में वृद्धि से बिहार में बाढ़ का कहर जारी है तो वही अब बिहार के छपरा में भी बाढ़ का पानी घुसने लगा है सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के अनवल पंचायत से होकर गुजरने वाली सोंधी नदी में भी काफी मात्रा में जलस्तर की वृद्धि हुई है. वहीं इस नदी का पानी बांध से तीन दिनों से रिसाव होने से लगभग कई बीघा धान की फसल प्रभावित हुई है. साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीसी प्रतिनिधि को दी. सूचना मिलने पर बीडीसी प्रतिनिधि गुड्डू कुशवाहा के द्वारा मौके पर पहुंचकर बांध मरम्मती का कार्य मजूदरों द्वारा कराया जा रहा है. ताकि और भी फसल क्षति होने से बच सके.