झारखंड » रामगढ़Posted at: जुलाई 13, 2025 बाइक में चक्कर आने से अचानक गिरी महिला, गंभीर रूप से घायल
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू प्रखंड के पालू पंचायत अंतर्गत पारगढ़ा गांव निवासी जगदीश महतो अपनी पत्नी सुषमा देवी के साथ मोटरसाइकिल से रामगढ़ जाने के लिए निकले थे. इसी क्रम में पतरातू रेलवे फाटक के आगे उनकी पत्नी को चक्कर आ गया चक्कर आने से चलती मोटरसाइकिल से उनकी पत्नी गिर कर घायल हो गई. इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु लाने के क्रम में लगभग 20 मिनट तक पतरातू रेलवे फाटक जाम रहा. इससे यह भी पता चलता है कि रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन इसे जल्द पूरा होना बहुत जरूरी है. कई बार एंबुलेंस भी इस जाम में फंसे रहते हैं. ट्रेन आते जाते रहती है और फाटक बंद रहता है. यह आज आंखों देखी घटना है 20 मिनट बाद घायल सुषमा देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया, जहां डॉक्टर नितिन तुलस्यान के देखरेख में घायल सुषमा देवी का प्राथमिक इलाज किया गया. माथे पर चोट लगने के कारण और गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टर ने घायल को रांची रिम्स रेफर कर दिया.