अरुण कुमार यादव/न्यूज 11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के सहयोग से मेराल प्रखंड के सोहबरिया गांव के पांच सौ कावरियां देवघर के लिए रवाना हुए. विधायक ने कावरियों के लिए बस और छोटी वाहन की व्यवस्था किए थे. विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद की ओर से सोहबरिया गांव से सभी शिवभक्त को रवाना किया. मौके पर उन्होंने कहा कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति विधायक पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य कर रहे हैं. विधायक विकास कार्यों के साथ साथ सभी धार्मिक कार्य में भी लोगों को बढ़चढ़ कर सहयोग करते है. उन्होंने कहा कि विधायक सत्येंद्रनाथ के रहते किसी भी शिवभक्त को देवघर जाने में आर्थिक अड़चन नहीं आने दिया जाएगा. मौके पर दिनेश चौधरी, मनोज चौधरी, सोमारु चौधरी, शंकर चौधरी, नेपाल चौधरी, देवकुमार चौधरी, मुन्ना चौधरी, गजेंद्र चौधरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे
यह भी पढ़ें: बुंडू के पारमडीह सरना स्थल में दिखा अद्भुत दृश्य, आलिंगनबद्ध सांपों ने मोहा मन