विद्या शर्मा/न्यूज 11 भारत
जादूगो/डेस्क: ग्राम सभा सशक्तीकरण व लंबित पेसा कानून को लागू करने समेत जलवायु में परिवर्तन व उसके असर को लेकर बड़ा सिकदी स्थित पर्यावरण चेतना केंद्र में कोल्हान स्तरीय सभा फेडरेशन की बैठक हुई. इधर बैठक में निर्णय लिया गया कि मामले के समाधान की लेकर पोटका विद्यायक संजीव सरदार समेत राज्य स्तरीय कमिटी को इस बैठक में लिए गए प्रस्ताव से अवगत कराया जाएगा .जिसके बाद राज्य स्तरीय फेडरेशन अंतिम निर्णय लेगी. बैठक में हरीश भूमिज ने कहा कि अतिवृष्टि के बाद किसानो की क्षति की भरपाई झारखंड सरकार करे ताकि किसानों को राहत मिल सके. प्रलय कारी बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. किसानों के बीज व अनाज दोनों खत्म हो गए है. इस समारोह की सालगे मार्डी ने भी संबोधित किया तथा कहा कि विकास योजनाओं से लेकर आंगनवाड़ी सेविका के चयन में ग्राम सभा की अनदेखी की जा रही है. जबकि ग्राम सभा संविधान प्रदत अधिकार हैं. झारखंड की अबुआ सरकार पैसा कानून को सख्ती से लागू करे व ग्राम सभा के मार्फत स्वशासन व्यवस्था राज्य में लागू करे. इस बैठक की पर्यावरण चेतना केंद्र के निर्देशक सिद्धेश्वर सरदार ने भी संबोधित किया तथा प्राकृतिक आफत को लेकर सरकार क्षेत्र में राहत कार्य चलाए. पेसा कानून की विसंगतियों की दूर कर इसे लागू करे ताकि जल, जंगल जमीन बच सके. इस बैठक में अतिथि रुप में सिद्धेश्वर सरदार, सालगे माडीॅ, पूर्णिमा बिरुली, जयपाल सिंह सरदार, हरिश सिंह भूमिज, मानिक सरदार, सुरेंद्रर बिरुली, संगीता बिरुली, जोवा टुडू, लखीन्दर सरदार, नीरर्सों हांसदा, अर्जुन सरदार, सुरेश सरदार, मीना मुर्मू, आदि उपस्थित रहे.