अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
बुंडू/डेस्क: प्रकृति रहस्यों से भरी हुई है और कभी-कभी यह ऐसे दृश्य प्रस्तुत करती है जो आंखों को चौंका देते हैं और मन को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. ऐसा ही एक दुर्लभ और अद्भुत नजारा आज बुंडू के पारमडीह स्थित सरना स्थल में देखने को मिला, जहां दो सांपों को आलिंगनबद्ध होकर अठखेलियां करते हुए देखा गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ये दोनों सांप सरना स्थल के बीचों-बीच एक-दूसरे में लिपटे हुए थे और कभी जमीन पर लोटते, तो कभी एक-दूसरे के ऊपर चढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे. ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे दोनों सांप प्रेमालाप में लीन हों. इस मोहक दृश्य को वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारों के अनुसार, यह दृश्य सांपों के प्रजनन काल का हिस्सा हो सकता है. अक्सर इस दौरान सांप इस तरह की गतिविधियों में लिप्त नजर आते हैं, जो आम लोगों को भयभीत कर सकती है, लेकिन वास्तव में इनमें कोई आक्रामकता नहीं होती.
यह भी जानना जरूरी है कि दुनिया में कई सांप जहरीले होते हैं, लेकिन कई ऐसे भी होते हैं जो पूरी तरह से निर्दोष होते हैं और किसान मित्र कहलाते हैं. दुर्भाग्यवश, लोग इनकी पहचान नहीं कर पाते और भय या अज्ञानता में इन्हें मारने की कोशिश करते हैं. जबकि इन्हें संरक्षण देना चाहिए, क्योंकि ये पारिस्थितिकी तंत्र के लिए बेहद जरूरी हैं.
यह भी पढ़ें: चंदनकियारी CHC में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन, बीडीओ अजय कुमार वर्मा रहे उपस्थित