न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गोवा से पुणे जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में एक बड़ा तकनीकी झटका सामने आया, जब उड़ान के दौरान विमान की खिड़की का कॉस्मेटिक फ्रेम ढीला होकर निकल गया. हालांकि, एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा पर किसी भी तरह के खतरे से इनकार किया है और इसे केवल एक सतही तकनीकी खामी बताया है.
हवा में उखड़ा खिड़की का फ्रेम
यह घटना स्पाइसजेट के Q400 विमान में हुई, जो कि गोवा से पुणे की ओर उड़ान भर रहा था. उड़ान के बीच में ही एक यात्री ने खिड़की की आंतरिक फ्रेम को ढीला होते देखा और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में सवाल उठने लगे कि क्या यह विमान उड़ान के लिए सुरक्षित था?
यात्रियों की सुरक्षा पर असर नहीं: स्पाइसजेट
एयरलाइन ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “क्यू400 विमान में बहुस्तरीय खिड़कियां लगी होती हैं, जिनमें मजबूत, दबाव झेलने में सक्षम बाहरी शीशा भी शामिल है. ऐसे में, सतही या कॉस्मेटिक हिस्से के ढीले होने की स्थिति में भी यात्रियों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं होता." स्पाइसजेट ने यह भी स्पष्ट किया कि विमान के पुणे पहुंचने के बाद मानक रखरखाव प्रक्रियाओं के तहत खिड़की के ढीले हुए फ्रेम को ठीक कर दिया गया है.
सोशल मीडिया पर उठे सवाल
एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “आज स्पाइसजेट की गोवा से पुणे जा रही फ्लाइट में उड़ान के बीच में खिड़की का पूरा ढांचा गिर गया. अब यही विमान जयपुर के लिए उड़ान भरने वाला है. क्या यह उड़ान के लिए सुरक्षित है?” यात्री ने इस पोस्ट में DGCA (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) को टैग कर विमान की उड़ान योग्यता पर सवाल खड़े किए.
यह भी पढ़े: Jharkhand Weather Update: झारखंड में मानसून सक्रिय! मौसम विभाग ने 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर किया येलो अलर्ट जारी