Wednesday, Jul 9 2025 | Time 05:36 Hrs(IST)
टेक वर्ल्ड


क्या रूस WhatsApp और Telegram बैन करेगा? चैटिंग के लिए अब कौन सा ऑप्शन?

क्या रूस WhatsApp और Telegram बैन करेगा? चैटिंग के लिए अब कौन सा ऑप्शन?
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: क्या आप भी व्हाट्सऐप या टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग ऐप्स को यूज करते है और ट्रैवलिंग के शौखिन हैं. आपके लिए यह जानना बेहद जरुरी है कि रूस सरकार अब इन पॉपुलर ऐप्स को बंद करने कि प्लानिंग कर रही है और इसकी जगह एक नया ऐप लेन वाली हैं. 

 

नए ऐप का नाम 

ऐप का नाम है  'Vlads App'. इस ऐप को रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की निगरानी में तैयार किया गया है और इसे रूस की लोकसभा में मंजूरी भी मिली हैं. इसका खाश मकसद यह है कि देश में विदेशी ऐप्स की पकड़ को कमजोर करना और रूस की डिजिटल सिक्यूरिटी को मजबूत बनाना हैं.

 

'Vlads App' क्या है और इसे क्यों लाया जा रहा?

रुसी सरकार का मानना है कि Whatsapp, Telegram और Elon Musk के X-Chat जैसे विदेशी प्लेटफार्म रूस की डिजिटल सिक्योरिटी के लिए खतरा बन सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए 'Vlads App' को लॉन्च करने की तैयारी हो रही हैं. इनफार्मेशन पॉलिसी कमेटी हेड सर्गेई बोयार्स्की के अनुसार, ये ऐप उन हार्मफुल विदेशी मैसेंजर ऐप्स की जगह लेगा जो देश की साइबर सिक्योरिटी में कमजोर कड़ी बने हुए हैं. 

 

कानूनी मंजूरी बाकि

ऐप को पूरी तरह से लागु करने के लिए अभी भी राज्यसभा की परमिशन और राष्ट्रपति पुतिन के सिग्नेचर की जरुरत हैं. रूस के डिजिटल विकास मंत्री मक्सुत शादायेव का कहना है कि इसे सरकारी डिजिटल सर्विसेस के साथ जोड़ना सरकार की सबसे बड़ी प्रायोरिटी हैं.

 

क्या दुसरे देश के लोग इस ऐप का उप्लोग कर पाएंगे?

फिलहाल, Vlads App को सिर्फ रूस के अंदर ही इस्तेमाल किया जा सकेगा. स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, रूसी सरकार जल्द ही WhatsApp और Telegram को ब्लॉक कर सकती है, जिससे रूस की जनता को मजबूरन इस नए ऐप पर शिफ्ट करना ही होगा.

 

क्या बदल जाएगा रूस में ऑनलाइन बातचीत करने का तरीका?

WhatsApp और Telegram पर अगर रूस में रोक लगाई जाती है तो वहां के डिजिटल कम्युनिकेशन का पूरा स्ट्रक्चर बदल जाएगा. इससे रूस के युजेर्स को एक ऐसा प्लेटफार्म तो मिलेगा लेकिन वो पूरी तरह से सरकार के कंट्रोल में होगा.

 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
ChatGPT निकला ‘झोला छाप डॉक्टर’: बच्चे को बताई गलत बीमारी, अस्पताल में निकली Anxiety Attack की सच्चाई
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 6:09 PM

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आंख बंद कर भरोसा करना अब खतरनाक साबित होने लगा है. हाल ही में एक 14 वर्षीय स्कूली बच्चे को पेट में तेज़ दर्द की शिकायत हुई, तो उसके माता-पिता ने डॉक्टर के पास ले जाने से पहले ChatGPT से सलाह ली लेकिन जो जवाब मिला, उसने उन्हें गलत दिशा में भेज दिया.

25 साल बाद Microsoft ने छोड़ा पाकिस्तान का साथ, अब किसका लेगा सहारा?
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 4:11 PM

पाकिस्तान की टेक इंडस्ट्री इन दिनों एक बड़े झटके से जूझ रही है. दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में शुमार Microsoft ने पाकिस्तान में अपने लगभग पूरे ऑपरेशन्स बंद कर दिए हैं. अब देश में सिर्फ एक ऑफिस बचा है, जहां पांच कर्मचारी कार्यरत हैं. कंपनी के इस फैसले से न केवल टेक इंडस्ट्री, बल्कि सरकार और शिक्षा क्षेत्र में भी हलचल मच गई है.

क्या सिर्फ 1000 फॉलोअर्स पर फेसबुक से मिलने लगते हैं पैसे? जानिए पूरा सच और मोनेटाइजेशन का तरीका
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 1:03 PM

आज फेसबुक सिर्फ दोस्तों से जुड़ने का माध्यम नहीं रहा, बल्कि यह कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है. अगर आप फेसबुक पर अच्छा कंटेंट डालते हैं और आपकी ऑडियंस ठीक-ठाक है, तो आप भी यहां से अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन एक सवाल अक्सर लोगों के मन में रहता है—क्या सिर्फ 1000 फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलने लगते हैं?

बारिश में मोबाइल भीग जाएं तो घबराएं नहीं, जानें क्या करें और क्या नहीं
जून 29, 2025 | 29 Jun 2025 | 2:34 PM

मानसून का मौसम जहां राहत और ताजगी लेकर आता है, वहीं यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के लिए एक चुनौती बन जाता है. खासकर मोबाइल फोन, जो हर वक्त हमारे साथ रहते हैं, बारिश की बूंदों से आसानी से भीग सकते हैं. ऐसे में अक्सर लोग घबराकर नया फोन खरीदने का मन बना लेते हैं. लेकिन जरा रुकिए! कुछ आसान उपायों को अपनाकर आप अपने भीगे फोन को दोबारा सही कर सकते हैं.

अब मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए देना होगा चार्ज, यह नया नियम आने वाला है
जून 28, 2025 | 28 Jun 2025 | 7:45 AM

फोन नंबर से जुड़ी धोखाधड़ी गतिविधियों को कम करने के उद्देश्य से दूरसंचार विभाग ने साइबर सुरक्षा के नियमों में बदलाव करने का प्रस्ताव रखा हैं. 24 जून को फाइल किए गए साइबर सुरक्षा नियमों के नए ड्राफ्ट के अनुसार, फोन नंबर वेरिफिकेशन के लिए एक नया प्लेटफार्म बनाने की भी सिफारिश की गई हैं.