न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: X के community Notes नाम के फीचर के जरिए कुछ पेड यूजर्स को अब अपने अकाउंट की ज्यादा जानकारी मिल सकेगी. अगर कोई पोस्ट शुरू से ही ज्यादा लाइक्स बटोर रही हैं तो आपको उस पर एक Callout नोटिफिकेशन दिखेगा. इसका अर्थ है कि, ये पोस्ट कुछ खास कर रही हैं, अच्छा परफॉर्म कर रही हैं.
क्या क्या होगा नए फीचर में
जो पोस्ट अच्छा परफॉर्म करेगी उस पोस्ट को रेटिंग और फीडबैक दिया जाएगा. ये देखा जा सकेगा कि क्या ये पोस्ट अलग-अलग सोच रखने वाले लोगों को भी अच्छी लग रही है या सिर्फ एक ही विचारधारा के लोग इसे पसंद कर रहे हैं. अगर, ये फीचर सबको पसंद आई, तो पोस्ट को पब्लिक अप्रूवल टैग मिल जाएगा. अगर किसी पोस्ट को अलग-अलग यूजर्स से पॉजिटिव रेटिंग्स मिलेगी तो उस पोस्ट पर एक मैसेज दिखेगा कि ये फोटो अलग-अलग यूजर्स और ग्रुप्स में पसंद की गई.
Got Likes नाम से नया सेक्शन भी लॉन्च
community Notes की वेबसाइट पर एक नया सेक्शन Got Likes भी शो होगा. जहां ऐसी सभी पोस्ट दिखेगी जो बड़ी संख्या में पसंद की गई हैं. हालांकि ये फीचर अमेरिका के कुछ सेलेक्टेड यूजर्स के लिए शुरू किया गया हैं. लेकिन आने वाले समय में इसे बाकि देशों और यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा.
सोशल मिडिया पर चैटिंग होगी और ज्यादा ट्रांसपैरेंट
X प्लेटफ़ॉर्म पर इस फीचर से चैटिंग और भी ट्रांसपैरेंट बनाने में मदद मिलेगी. आपको दिखेगा कि कौन-सा कंटेंट अच्छा हैं. फेक या एकतरफा पोस्ट्स से बचने में मदद मिलेगी. सबसे बड़ी बात यह है कि ये सिर्फ वायरल ही नहीं. वैल्यू वाला कंटेंट भी सामने लेकर आएगा.