न्यूज़11भारत
सिमडेगा/डेस्क
सिमडेगा में एक बार फिर जंगली हाथियों ने उत्पात मचाते हुए दो अलग अलग थाना क्षेत्र में तीन ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त करते हुए घरों के अनाज को खा लिया जानकारी के अनुसार पहली घटना ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत दुमकी पंचायत के ढोडीबहार एव छूरिया गांव में घटी जहां हाथियों ने उत्पात मचाते हुए सूजन लुगुन, और सिलधर मांझी नामक ग्रामीण के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखे हुए अनाज को खा गए इस बात की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज ने दुमकी पंचायत के ढोडीबहार एव छूरिया गांव का भ्रमन कर हाथियो से पीड़ित परिवार सूजन लुगुन, और सिलधर मांझी से मुलाकात करते हुए उन्हें 25-25 किलो चावल दिया साथ ही उनके समस्याओं से अवगत हुए तथा समस्या दूर करने का आश्वासन दिया.
प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज ने कहा कि आज जो समस्या है वह हाथी और इंसान के बीच की लड़ाई नही है, बल्कि यह लड़ाई पेट की है आज जंगलों में हांथियों के खाने का पेड़ पौधे वा भोजन न होने के कारण वह इंसानों के घर में धान आदि खाने के लिए गाव घर में हमला कर रहे हैं हाथी आने की खबर उन तक पहुंचाए, जिससे समय रहते गांव के लोगो को हाथी भगाने का संसाधन उपलब्ध कराया जा सके उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि जब भी गांव के आस-पास हाथियों के आने की सूचना मिलती है सभी सतर्क रहें और हाथियों को नही छेड़े बल्कि अपने गांव से हाथी को दूर रखने की कोशिश करे उन्होंने ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर पीड़ितों के नुकसान का आकलन कराकर जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे.
वहीं दूसरी घटना सिमडेगा जिला के बानो प्रखंड अंतर्गत कनारोवा पंचायत के बहुरा कोनाजरा टोली में घटी जहां बहुराकोना जरा टोली में हाथियों ने विश्वासी टोपनो नामक ग्रामीण के घर को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे सारे धान के अनाज को खा गया जंगली हाथी के दीवार तोड़ने से घर में रखे कई बर्तन टूट गए और कच्चा मकान भी टूटने के कगार में है घटना के सूचना मिलते ही बानो जिला परिषद सदस्य बिरजो कडुलना घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित महिला से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली इस मौके पर उन्होंने गांव में हाथी से जान बचाने के लिए पीड़िता को टॉर्च प्रदान किए साथ ही अन्य ग्रामीणों को भी जल्द मशाल ,मोबाइल , टॉर्च दिलाने का आश्वासन दिया बानो जिला परिषद इस घटना पर दुःख व्यक्त करते गए कहा की बार बार बानो प्रखंड में इस तरह से एक ही जंगली हाथी के द्वारा घरों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है मगर वन विभाग के द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में काफी ज्यादा भय व्याप्त हो गया है उन्होंने कहा कि आगे अगर किसी भी व्यक्ति के जान माल का नुकसान होता है तो उसका जिम्मेवार वन विभाग होगा.