सिमडेगा पुलिस का रेड हंट चला तो 04 दशक से फरार लाल वारंटी सहित 10 लाल वारंटी गिरफ्तार
न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्कः- सिमडेगा पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे है लाल वारंटी को गिरफ्तार के लिए ऑपरेशन रेटहंट चला रही है. इसके तहत पहले चरण में सिमडेगा पुलिस ने 10 लाल वारंटी को गिरफ्तार किया है.
प्रेस वार्ता करते हुए एसपी सिमडेगा एम अर्शी ने बताया कि सिमडेगा में विगत 15 अगस्त तक लाल वारंटियों की संख्या 300 के पर थी. जिसके बाद सिमडेगा एसपी ने क्राइम मीटिंग में ऑपरेशन रेड हंट की शुरुआत करते हुए जिले के सभी लाल वारंटियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. एसपी सिमडेगा के दिशा निर्देश पर इस ऑपरेशन रेड हंट के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अथक मेहनत करते हुए ऑपरेशन के प्रथम चरण में 10 लाल वारंटियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें सदर थाना क्षेत्र से अमित कुमार बाड़ा, लिबनुस सोरेंग, और असारु खेस, बानो थान क्षेत्र से जुनूल कांडुलना और मुकुंद महतो, जलडेगा थाना क्षेत्र से कंदरू सिंह और मो नौशाद खान, ठेठईटांगर थाना क्षेत्र से भीमसेंट लोहारा, महाबूआंग थाना क्षेत्र से पावल गुड़िया, और ओढ़गा ओपी क्षेत्र से जोहन मुंडा को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताए कि इन लाल वारंटियों में से जोहन मुंडा चार दशक से फरार चल रहा था. इसके अलावा मुकुंद महतो पर 03 लाल वारंट जारी किया गया था. इसके अलाव अन्य दशकों से फरार थे. पुलिस सभी को न्यायिक हिरासत में भेज रही है.
एसपी ने बताए कि गिरफ्तार लाल वारंटियों को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि कई लाल वारंटी अपना नाम बदल कर अलग अलग जगहों में रह रहे थे. इनको पहचान कराने के लिए पुलिस ने एक एक कड़ी को जोड़ते हुए स्थानियों लोगों की मदद से कड़ी मशकत कर लाल वारंटियों को गिरफ्तार की है. एसपी सिमडेगा ने बताए कि यह अभियान अभी लगातार चलता रहेगा.