न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: पुरा देश आज प्रथम पूजनीय विघ्नहर्ता विनायक गणपति की अराधना में लीन है. सिमडेगा में भी बडे धुमधाम से गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है. आदिवासी बहुल सिमडेगा में अन्य पर्वों की तरह गणेश महोत्सव भी बडे धुम-धाम से मनाया जा रहा है. सिमडेगा में महाराष्ट्र की तर्ज पर भगवान गणपति की काफी बड़ी बड़ी प्रतिमा स्थापित की गई है. नवज्योति नवयुवक संघ प्रिंस चौक दुर्गा स्थान, नव युवक संघ राम जानकी मंदिर, नव युवक संघ नीचे बाजार और भवानी कॉलोनी में काफी आकर्षक ढंग से पूजा पंडाल की साज सज्जा करते हुए भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा का निर्माण कराया गया है. जो कि आस पास के क्षेत्रो में उंची प्रतिमा है. गणेश जी की ये सभी विशाल प्रतिमा आज खास आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है. आज पुरे विधि विधान से सभी पूजा पंडालों में भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गयी. प्रिंस चौक के आचार्य श्याम सुंदर मिश्र ने बताया कि इस बार की गणेश चतुर्थी बेहद खास है. आज बेहद शुभ योग बन रहे हैं, जिससे भक्तों को गणपति पूजन से भरपूर लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्थी बुधवार के दिन हुआ है और कहा जाता है कि बुधवार के दिन ही भगवान गणेश का जन्म हुआ था ऐसे. ऐसे में इस बार की गणेश चतुर्थी बेहद है. उन्होंने बताया कि आज महासंयोग बन रहा है. इस शुभ तिथि पर धन योग, राशि परिवर्तन योग, लक्ष्मी नारायण राजयोग, सम योग, आदित्य योग, उभयचरी योग और गजकेसरी राजयोग बन रहा है. ऐसे में गणेश चतुर्थी बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाली है और भगवान गणेश इनका मंगल ही मंगल करेंगे.गणेश महोत्सव चार दिनो तक चलेगा. इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
गणेश महोत्सव को लेकर सिमडेगा पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. एसपी एम अर्शी ने जिले वासियों को गणेश महोत्सव की बधाई देते हुए बताए कि आवश्यकता के अनुसार चौक चौराहों और पूजा पंडाल के आसपास मजिस्ट्रेट और पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिससे गणेश महोत्सव के दौरान किसी तरह का विघ्न उत्पन्न न हो सके.
यह भी पढ़े: रावी में बाढ़ का कहर: 7 फीट पानी में डूबा करतारपुर साहिब, हालात गंभीर