न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्कः- कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने आज विधानसभा के सदन में बहुत ही महत्वपूर्ण और संवेदनशील योजना से सम्बंधित राशि दुरूपयोग का मामला को उठाए हैं. विधायक ने सदन के माध्यम से जानकारी मांगी है कि क्या पूर्व में बांसजोर 143 सड़क में पण्डरीपानी के पास 100-100मीटर पुल एवं पुलिया का निर्माण कार्य किया गया था. जिसमें घटिया किस्म के सामग्री का उपयोग किया गया था.साथ ही साथ संवेदक द्वारा घटिया काम कर पैसे का दुरूपयोग किया गया था.अगर हां तो उक्त कार्य का मरम्मति कब तक किया जाएगा. जिस पर एन एच विभाग द्वारा जो जवाब दिया गया है दुर्भाग्य पूर्ण है.
विधायक कोलेबिरा ने उसी प्रकार से कई पीसीसी सड़क और अन्य बिंदुओं पर जानकारी मांगी है कि क्या सरकार मनरेगा योजना से पीसीसी कार्य का निर्माण किया जा सकता है.और क्या सिमडेगा जिला में पीसीसी कार्य पर रोक लगाई गई है. जिसमें विभाग द्वारा एक पर स्वीकारात्मक और एक पर अस्वीकारात्मक सहमति जताई है. जबकि सिमडेगा जिला में मनरेगा से पीसीसी पर रोक लगाई गई थी.
विधायक ने शुन्यकाल के जरिए कहा है कि इस साल के वारिश में ठेठईटांगर प्रखण्ड अन्तर्गत भाड़ी वर्षा एवं बड़े-बड़े ओलावृष्टि के कारण फसलों का नुक़सान हुआ है.जिसकी लिखित शिकायत भी किया हूं. किन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए मैं मांग करता हूं कि अविलम्ब पीड़ित लाभुक परिवार को इसका मुआवजा दिया जाए.