झारखंड » गुमलाPosted at: अगस्त 05, 2025 बसिया में जंगली हाथी का आतंक, ग्रामीण के घर को किया बुरी तरह क्षतिग्रस्त
नीरज कुमार साहू/न्यूज11 भारत
बसिया/डेस्कः- थाना क्षेत्र के बनई लागूटोली में जंगली हाथी के द्वारा क्लारा डूंगडुंग के घर को सोमवार रात्रि 1 बजे तोड़कर छतिग्रस्त कर दिया गया.हाथी की संख्या एक है और खबर लिखे जाने तक वो बनई जंगल मे ही है. क्लारा डूंगडुंग आर्थिक रूप से कमजोर है और ऐसे में हाथी द्वारा उंसके घर को दोनो तरफ से तोड़ देने से उंसके सामने रहने की विवशता आ गयी है. सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुची बनई मुखिया एमलेन कुल्लू ने कहा कि प्रभावित परिवार गरीब तबके से आते है ओर उन्हें सरकारी प्रावधान के अनुसार तत्काल सहायता मिलनी चाहिए, वो हरसंभव मदद करेगी.