पंकज कुमार/
गुमला/डेस्कः- घाघरा पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 16.5 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई घोड़ाटांगर के समीप की गई, जहां पुलिस ने पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका और जांच के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद किया.
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान छत्तीसगढ़ के लोदाम निवासी विकास कुमार साहू और झारखंड के लोहरदगा निवासी मनीष साहू के रूप में हुई है. दोनों सिसई से अरंगी की ओर जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.
घाघरा थाना प्रभारी से दूरभाष पर बात करने से थाना प्रभारी पुनीत मिंज ने पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद गांजा का कुल वजन 16.5 किलो है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है.
फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी.