न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: भरनो के पुराना अस्पताल के पीछे रहने वाले बिमल बाड़ा के मिट्टी का घर के अंदर पलंग में सो रही उसकी पत्नी अश्रिता बड़ा और बेटी बबली बड़ा के ऊपर कच्चा ईट एवं मिट्टी का दिवाल गिरने से उसमें दबने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.
बता दें कि बिमला सुबह उठकर मॉर्निंग वॉक में गया हुआ था,जब वापस लौटा तो नजारा देख दंग रह गया,उसकी पत्नी और बेटी बबली मिट्टी में दबे पड़े हैं,जब मिट्टी को हटाया गए तब तक काफी देर हो चुकी थी,उसकी पत्नी की मौत हो गई थी,घटना की सूचना मिलने पर कई जनप्रतिनिधि,उतरी भरनो,दुम्बो,मारासिली पंचायत के मुखिया एवं अंचल के कर्मचारी बलराम भगत उसके घर पहुंचे और मृतक के पति को तत्काल 10 हजार रूपये दाह संस्कार के लिए दिया गए.
घटना अहले सुबह 5 बजे की है. पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर शव अपने कब्जे में कर लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. वहीं घायल बबली का इलाज चल रहा है.