राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: जारी थाना क्षेत्र के सीसकरमटोली पंचायत अंतर्गत सीसीकरमटोली गांव में मंगलवार रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने माइकल टोप्पो नामक ग्रामीण के घर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखे अनाज को चट कर गया.पीड़ित माइकल टोप्पो ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 11 बजे श्रीनगर गांव की ओर से आए एक जंगली हाथी ने उनके घर पर हमला कर दिया. छत के खपरैल गिरने की आवाज सुनकर जब वह उठे तो देखा कि एक विशाल हाथी उनके घर को ढहा रहा था.
माइकल और उनके परिवार ने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए. ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद हाथी को खदेड़ा जा सका. ग्रामीणों ने हाथी को श्रीनगर जंगल की ओर भदेड़ा, जहां वह अभी भी डेरा जमाए हुए बताया जा रहा है.हाथी के हमले से माइकल टोप्पो का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. पीड़ित परिवार ने वन विभाग से तत्काल मुआवजे की मांग की है. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वे जंगली हाथियों के लगातार आगमन से चिंतित हैं.