राजन पाण्डेय/न्यूज11 भारत
चैनपुर/डेस्कः- जारी-जारी थाना क्षेत्र के भीखमपुर स्थित लावा नदी में सोमवार सुबह गर्मी की छुट्टी मनाने दिल्ली से आए तीन दोस्त नहाने के दौरान तेज धार की चपेट में आ गए. स्थानीय युवक सिमोन मिंज ने दो बच्चों, अर्पण मिंज और सोनम थापा को बचा लिया, लेकिन 16 वर्षीय योगेश थापा पानी में बह गया और डूब गया.घटना की सूचना तुरंत प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा और थाना प्रभारी आदित्य कुमार को दी गई. सूचना मिलते ही प्रखंड प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थानीय गोताखोरों की मदद से योगेश की तलाश शुरू की गई, लेकिन 24 घंटे से अधिक समय तक उसका कोई सुराग नहीं मिला. सोमवार देर रात ग्रामीणों ने प्रशासन की मदद से नदी में जाल भी बिछाया, ताकि योगेश का शव बहते हुए फंस जाए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.मंगलवार सुबह 10 बजे एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी योगेश का शव नहीं मिल पाया. जब एनडीआरएफ की टीम ने उम्मीद छोड़ दी, तभी अचानक नदी में एक सिर दिखाई दिया.एनडीआरएफ की टीम को दोबारा नदी में उतारा गया और इस बार योगेश थापा का शव बरामद कर लिया गया.शव मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया. थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया ह.