प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क:- भरनो प्रखण्ड के मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा 2025 में सुदूरवर्ती क्षेत्र के अपग्रेड हाई स्कूल पबेया के छात्र- छात्राओं प्रखण्ड टॉपर बनकर स्कूल, स्कूल के शिक्षको और अपने गाँव का नाम रोशन किया है. पबेया स्कूल के तन्नू कुमारी, और उल्फांन अंसारी ने 91.20% नंबर लाकर प्रखण्ड टॉपर बने,जिसके लिये विद्यालय के एचएम अम्बर प्रसाद,शिक्षक योगेश प्रसाद केशरी एवं प्रबंधन समिति द्वारा इन बच्चों को हार्दिक बधाई दी है.वहीं सीताराम साव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भरनो के प्रशांत साहू 89.60% अंक लाकर सेकेंड प्रखंड टॉपर रहा,जबकि इस विद्यालय के ही माही कुमारी,सलोनी धान एवं माही कुमारी ने 88% अंक प्राप्त किया,वहीं शैलपुत्री फाउंडेशन ललित उरांव विद्यायल भरनो,मॉडल स्कूल भरनो के कशिश केशरी 86% अंक लाकर विद्यालय टॉपर रहे.मैट्रिक की परीक्षा में प्रखण्ड के अपग्रेड हाई स्कूल पबेया,प्लस टू हाई स्कूल भरनो,अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल तुरिअम्बा,सीताराम साव सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर भरनो,शैलपुत्री फाउंडेशन भरनो,मॉडल स्कूल भरनो के छात्र- छात्राओं का रिजल्ट सत प्रतिशत रहा.