न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार के नवादा जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर से बुलंद नजर आए. जिले के अकबरपुर प्रखंड के लेदहा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार से करीब 17.43 लाख रुपये की लूट की घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया है. वारदात गुरुवार की शाम करीब 7 बजे गोविन्दपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर-डुमरी मार्ग पर हुई.
घेर लिया और रुपये लूट लिए
पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार उस समय बाइक से गोविन्दपुर के डुमरी में स्थित एक मिलर के पास चावल लेने जा रहे थे, जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और रुपये लूट लिए. घटना के दौरान बदमाशों ने उन्हें घायल भी कर दिया. घायल अवस्था में उन्हें नेमदारगंज पुलिस की मदद से नवादा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
GPS से मिला लोकेशन, रात 1:30 बजे हुई बरामदगी
पैक्स अध्यक्ष सुबह 9:30 बजे अपने घर से निकले थे, लेकिन रात तक जब वे वापस नहीं लौटे तो उनके साथियों ने उनकी बाइक की GPS लोकेशन ट्रैक की. इसके बाद पुलिस के सहयोग से रात करीब 1:30 बजे उन्हें बरामद किया गया.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही नेमदारगंज पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक कार्रवाई करते हुए पवन कुमार को अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित की ओर से शुक्रवार को गोविन्दपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस संबंध में रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि, "मामले में साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया चल रही है. तकनीकी और मानवीय आधार पर जांच की जा रही है. जल्द ही घटना की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी."
इलाके में दहशत का माहौल
इस दुस्साहसी लूटकांड के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.