न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मोबाइल और सोशल मीडिया की लत किस कदर जिंदगी पर भारी पड़ सकती है, इसका एक दर्दनाक उदाहरण उत्तर प्रदेश के झांसी से सामने आया हैं. यहां एक छोटी सी बात से शुरू हुआ झगड़ा इस कदर बढ़ा कि एक महिला ने अपनी जान गंवा दी. घटना झांसी जनपद के एरच थाना क्षेत्र के इस्किल गांव की है, जहां 20 वर्षीय राधा ने अपने पति प्रेम प्रकाश से विवाद के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि राधा इंस्टाग्राम पर रील देखने में इतनी मशगूल थी कि उसने बाथरूम में नहा रहे पति को तौलिया देने में देर कर दी. गुस्से में आकर पति ने बाहर आकर राधा को थप्पड़ मार दिया.
इस छोटी-सी बात ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि राधा ने अपने एक साल की बच्ची की परवाह किए बिना चूहामार दवा खा ली. परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, पहले गुरसराय और फिर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बता दें कि, राधा और प्रेम प्रकाश की दो साल पहले प्रेम विवाह हुआ था. राधा अक्सर अपनी बहन के घर आती थी, जिसकी शादी प्रेम प्रकाश के गांव में एक रिश्तेदार से हुई थी. वहीं से दोनों की मुलाकात हुई और फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. परिजनों की रजामंदी के बाद दोनों ने शादी कर ली.
मृतका की बहन ज्योति के अनुसार, घटना के वक्त वह खुद घर में मौजूद थी. उन्होंने बताया कि दोनों में तौलिया को लेकर झगड़ा हुआ था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि राधा ऐसा कदम उठा लेगी. उन्होंने राधा को समझाने की भी कोशिश की थी कि बच्ची के लिए उसे संयम रखना चाहिए.
घटना के बाद थाना एरच प्रभारी नीलेश ने बताया कि परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए महिला को सीधे मेडिकल कॉलेज ले जाया था. अभी तक किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं मिली हैं. शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी. शव का पोस्टमार्टम कराकर विधिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी.