देश-विदेशPosted at: दिसम्बर 05, 2024 आखिर रात के क्यों रोते है कुत्ते? ये है इसके पीछे का राज़
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपने अक्सर रात मे कुत्ते की रोने की आवाज जरूर सुनी होगी. आखिर कुत्ते रात में ही क्यों रोते है. इसके पीछे का कारण क्या है. इस खबर में हम आपको इसके पीछे के कारणों के बारे में बताएंगे. हिंदी धर्म के अनुसार कुत्ते का रोना रहू और केतु की अशुभता को दर्शाता है. रात के समय जब भी कुत्ते की रोने की आवाज आती है तो इसे अशुभ माना जाता है. ऐसे में कहा जाता है कि कुत्ते की रोने की आवाज अनहोनी घटना की तरफ इशारा करता है. यदि ये आपके घर के सामने रोते है तो आपको एक अशुभ संकेत मिल सकता है. ऐसी बातें भी बोली जाती है कि कुत्ते किसी भी संकट को आने से पहले महसूस कर पाते है. यहीं नहीं कुत्ते का रोना धन-हानि का भी संकेत देता है. अगर आपके घर के आस-पास नकारात्मक ऊर्जा या नेगेटिव एनर्जी आती है तो उसे कुत्ते आवाज निकाल उसका संकेत देते है. ये कहाँ जाता है कि कुत्तों को रात के समय फैली हुई नकारात्मक ऊर्जा या नेगेटिव एनर्जी का आभास हो जाता है.