न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्यार जताने के हजारों तरीके होते है लेकिन एक तरीका "हिक्की" या कहें "लव बाइट" भी है, जो युवाओं में ख़ासा लोकप्रिय हैं. गर्दन या शरीर के किसी हिस्से पर पड़े लाल-बैंगनी निशान को देखकर लोग इसे रोमांटिक मोमेंट की निशानी मानते है लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि यह छोटा-सा प्यार भरा निशान सेहत पर भारी पड़ सकता हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि लव बाइट सिर्फ एक निशान नहीं, बल्कि कई बार गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की वजह भी बन सकता हैं. इनमें से सबसे खतरनाक है स्ट्रोक का खतरा.
बैंगलोर के स्पर्श अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. नितिन कुमार एन ने बताया कि हिक्की के कारण गर्दन की नसों पर जब अत्यधिक दबाव पड़ता है, तो इससे कैरोटिड साइनस नामक तंत्रिका प्रणाली सक्रिय हो जाती है, जो हृदय गति और रक्तचाप को प्रभावित करती हैं. इसके परिणामस्वरूप चक्कर आना, गिरना और गंभीर मामलों में बेहोशी जैसी स्थिति बन सकती हैं. '
एक और खतरा तब होता है जब गर्दन की किसी नस में पहले से खून का थक्का मौजूद हो. हिक्की के दबाव से यह थक्का अपनी जगह से खिसक सकता है और मस्तिष्क तक पहुंचकर स्ट्रोक का कारण बन सकता हैं. इतना ही नहीं, जोर से हिक्की देने पर गर्दन की नाजुक ब्लड वेसिल्स फट सकती है, जिससे खून बहना या फिर नई जगहों पर थक्का जमना शुरू हो सकता हैं.
इससे भी चौंकाने वाली घटनाएं दुनिया में सामने आ चुकी हैं. 2011 में न्यूजीलैंड की एक महिला को हिक्की के बाद लकवा मार गया था, जबकि डेनमार्क की एक महिला को हिक्की के 12 घंटे बाद स्ट्रोक हुआ और शरीर का दाहिना हिस्सा कमजोर हो गया. विशेषज्ञ मानते है कि आमतौर पर हिक्की से इतनी गंभीर स्थिति नहीं बनती, लेकिन अगर किसी को पहले से रक्तसंचार संबंधी समस्याएं है या वह खून पतला करने वाली दवाएं ले रहा है, तो हिक्की उसके लिए जानलेवा बन सकती हैं.
स्वस्थ त्वचा पर दिखने वाले लव बाइट के निशान आमतौर पर 10 से 14 दिनों में गायब हो जाते है लेकिन अगर किसी हिक्की के साथ ज्यादा दर्द हो, गांठ बन जाए, या निशान लंबे समय तक बना रहे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. डॉक्टरों की सलाह है कि अगर आप हिक्की की सूजन या जलन से परेशान है तो पहले दो दिन बर्फ से सिकाई करें और इसके बाद गर्म सिकाई करें ताकि रक्त प्रवाह बेहतर हो सके. ओवर-द-काउंटर दवाएं जैसे एसिटामिनोफेन भी ली जा सकती हैं, लेकिन डॉक्टर की सलाह से ही. हिक्की छिपाने के लिए मेकअप, हाई नेक टॉप, स्कार्फ या कॉलर वाली शर्ट का इस्तेमाल करें, लेकिन छिपाने से बेहतर है इससे होने वाले जोखिमों को समझा जाए.