न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सीबीआई से पूछा कि राज्य में विधायकों और सांसदों से जुड़े केस में सुनवाई पर देरी क्यों हो रही है. कोर्ट ने सीबीआई को यह भी बताने को कहा कि राज्य के सांसदों और विधायकों के मामलों में ट्रायल की क्या स्थिति है, और इसमें देरी क्यों हो रही है. इसके साथ ही कोर्ट ने सीबीआई से यह भी बताने को कहा कि राज्य में कितने सांसद और विधायकों का ट्रायल पूरी हो चुकी है और कितने सांसद-विधायकों का ट्रायल बचा हुआ है. कोर्ट ने सीबीआई को सभी का जवाब 16 अप्रैल तक दाखिल करने को कहा है.
ये भी पढ़ें: बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर ED ने क्या कहा ?
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी हाईकोर्ट को राजनेताओं के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों में त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए है. इसी का संज्ञान लेते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया है, इसकी सुनवाई जनहित याचिका में की जा रही है.