न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा देश की सबसे कठिनतम परीक्षा मानी जाती है. हर साल देश में लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए फार्म भरते हैं, और इसकी तैयारी करते हैं. इस वर्ष यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 16 जून को आयोजित की जा रही है. परीक्षा तो 26 मई को ही आयोजित की जानी थी पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए इसे स्थगित कर दी गई थी. हम आपके लिए इस परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ सफल अधिकारी की टिप्स लेकर आपके बीच आए हैं. आपके प्रिलिम्स में ये काफी काम आ सकती है.
IFS ऑफिसर हिमांशु त्यागी ने एक्स पर लिख कर कैंडिडेट को बताया कि इन परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को कोचिंग में भीड़ का हिस्सा बनने से अच्छा उसे 3 सी पर काम करना चाहिए. यानी Commitment, Consistency और Control. पहले तो आपको ये बात याद रखनी होगी कि आपको अनिश्चितता का सामना करना पड़ सकता है. प्रिलिम्स निकालने के लिए आपको करेंट अफेयर्स पर गहरी पकड़ होनी चाहिए. देश दुनियां की हर खबर हर इवेंट पर आपकी पैनी नजर होनी चाहिए. IFS अधिकारी हिमांशु खुद 10वीं में 69 प्रतिशत, 12वीं में 90 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे. इसके बाद उसने बीटेक के लिए आईआईटी रुड़की में एडमिशन लिया. वहां उसने 95 प्रतिशत मार्क्स के साथ टॉपर रहे थे.
IAS सृष्टि देशमुख ने अपने ब्लॉग पोस्ट में टिप्स देते हुए कहा परीक्षा में सबसे पहले आपको पूछे गए सवालों के प्रकार, प्रारूप व श्रेणी की बारीकी से विश्लेषण करना होगा. पिछले वर्षों के प्रश्नो को हल करने के लिए प्रतिदिन लगभग आधा घंटा जरूर निकालें. इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि इस परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं. प्रिलिम्स के लिए आपको लगभग 7 सालों के प्रश्नों का गहन अध्ययन होना जरुरी है. देशमुख ने ये भी कहा कि उन विषयों व क्षेत्रों को बारीकी से देखें जो अधिक बार पूछे गए हों. कोचिंग क्या सिखाती है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी तैयारी तभी पूरी होगी जब आप पिछले पेपरों को सॉल्व करेंगे. सृष्टि देशमुख 2018 में पहले ही अटेम्पट में 5वीं रैंक पाई थी. पहले वो कैमिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई की उसके बाद पहले ही अटेंप्ट में पूरे देश में 5वीं रैंक हासिल की.