न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मेरठ से बहुत ही खतरनाक कार हादसा की खबर आ रही है, जहां चलती हुई एक कार आग के चपेट में आ गई. कार में सवार आदमी बाहर आते कि इससे पहले ही कार पूरी तरह से जल चुकी थी औऱ उसमें सवार यात्री भी जल गए. ये एक सीअनजी कार थी.सीएनजी कार को लेकर लोग लापरवाही बरतते हैं जिसको लेकर ये सारी दुर्घटनाएं घटती है. गर्मी का प्रकोप काफी तेज है इसको लेकर आग की खबर काफी आ रही है. खास कर के सीएनजी कार में आग की घटना काफी आ रही है. गाजियाबाद से हरिद्वार जा रही सीएनजी कार में आग इस तरह लगी की उसमें सवार लोग भी उसके लपेटे में आ गए, और उनकी झुलसने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही दमकल की टीम वहां पहुंची आग में काबू पा कर सवार यात्री को बाहर निकाला पर चारो सवार यात्री की मौत हो चुकी थी. मृतक के शरीर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. एएसपी कमलेश बहादुर ने कहा कि ये एक पुरानी सीएनजी कार थी जिसमें मैनुअल सीएनजी कीट लगाया गया था. आग सबसे पहले इंजन में लगी फिर पूरी कार को अपनी जद में ले लिया.
सीएनजी कार में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं
ज्यादातर लोग कार के मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं देते.कार कंपनी के अनुसार समय समय पर कार की जांच करवाना बेहद जरुरी है. कार में धुम्रपान ,ज्वलनशील पदार्थ, कार के नजदीक पटाखे फोड़ना या फिर हीटर का लंबे समय तक इस्तेमाल करने जैसी कुछ लापरवाही है जिससे शार्ट शर्किट लगने की संभावना बढ़ जाती है.
ज्यादा फ्यूल भरना व अनुचित फिटिंग आदि सीएनजी में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे ही आपको कार में सीएनजी की गंध आती हो तुरंत आपको अधिकृत सर्विस सेंटर मे लेजाकर इसकी जांच करवानी चाहिए. एक्सीडेंट व टक्कर के दौरान भी सीएनजी कार में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. ज्यादातर कारों में सीएनजी सिलिंडर कार के पिछले हिस्से में दी जाती है, वहीं कार के पिछली हिस्से में कोई टक्कर मारता है तो तो इसमें आग लगने को लेकर एक बड़ा रिस्क हो सकता है.