न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आप लोगों के मन में कभी ना कभी यह सवाल तो जरूर आया होगा कि पहले मुर्गी आई या फिर अंडा. कई लोग कहते है कि पहले मुर्गी आई. वहीं कई लोग कहते है कि पहले अंडा आया. इस सवाल को लेकर काफी चर्चा होती है. कभी-कभी यह चर्चा बहस में बदल जाती है. कई लोग तो इस सवाल को लेकर अपने-अपने जवाब के लिए लड़ाई भी कर लेते है. ऐसे में इसका जवाब क्या है यह जानना जरूरी है. इस खबर में हम आपको बताने वाले है कि पहले मुर्गी आई या अंडा.
आपको बता दे कि वैज्ञानिकों ने बताया कि धरती पर सबसे पहले मुर्गी नहीं अंडा आया था. लाखों साल पहले समुंदरी जीवों जैसे जेलीफिश और कीड़ों द्वारा अंडो को रखे जाते थे. जुरासिक काल में कठोर खोल वाले अंडों को डायनासोर ने देना शुरू किया था. वहीं 3000 साल पहले मुर्गियां विकसित हुई थी और इन्हें इंसान बनाते थे. पहले लाल मुर्गी जैसे पक्षियों के अंडे से मुर्गियां निकली थी. वीवन के उत्पत्ति और अनुवांशिक विविधता का अहम हिस्सा वैज्ञानिकों ने अंडे को दिया है. करीब 12 करोड़ साल पहले पक्षियों के अंडे मिले थे. जीवें के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह अंडे काम करे है. इंसानों के पास रहने के लिए मुर्गियां खुद को ढलने वाली प्रजातियों में से आई है. अंत में ये निष्कर्ष निकलता है कि धरती पर सबसे पहले अंडा आया, फिर इसके बाद आई असली मुर्गी.