न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में 12 अप्रैल 2025 को हुए दर्दनाक विमान हादसे के बाद अब एक बार फिर से एयर इंडिया अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को धीरे-धीरे बहाल करने जा रही हैं. इस हादसे में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर टेकऑफ के कुछ ही देर बाद एयरपोर्ट के पास स्थित एक हॉस्टल पर गिर गया था, जिसमें 260 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद कंपनी ने कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था.
अब एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि 1 अगस्त से कुछ उड़ानें आंशिक रूप से शुरू की जाएंगी और 1 अक्टूबर 2025 से सभी अंतरराष्ट्रीय सेवाएं पूरी तरह से बहाल कर दी जाएंगी. एयरलाइन के अनुसार, यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर योजना के तहत लिया जा रहा हैं.एयर इंडिया ने बताया कि हादसे के बाद बोइंग 787 विमानों की अतिरिक्त सुरक्षा जांच की जा रही थी. इसके अलावा पाकिस्तान और मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में हवाई क्षेत्र आंशिक रूप से बंद होने के कारण भी उड़ानों के रूट और शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा.
जानें शेड्यूल:
1 अगस्त से शुरू होने वाले नए शेड्यूल के तहत अहमदाबाद से लंदन के लिए फिलहाल सप्ताह में तीन उड़ानें ही चलाई जाएंगी, जो कि पहले पांच थी. इसके अलावा अब ये उड़ानें लंदन गैटविक की बजाय हीथ्रो एयरपोर्ट तक ही सीमित रहेंगी. दिल्ली से लंदन हीथ्रो के बीच 16 जुलाई से सप्ताह में 24 उड़ानें फिर से शुरू की जा चुकी हैं. वहीं दिल्ली से ज़्यूरिख के लिए अब सप्ताह में पांच उड़ानें मिलेंगी.
1 अगस्त से 30 सितंबर के बीच कुछ रूट्स पर उड़ानों की संख्या सीमित ही रहेगी. अमेरिका के वॉशिंगटन, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क, टोरंटो और वैंकूवर जैसे शहरों के लिए कम उड़ानें जारी रहेंगी. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न और सिडनी रूट पर भी सात की बजाय पांच उड़ानें ही संचालित की जाएंगी.