न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आपने कभी सोचा है कि शौचालय और रेस्टरूम के बीच क्या फर्क है? क्या यह दोनों एक ही चीज हैं, या फिर इनका उपयोग अलग-अलग स्थानों और परिस्थितियों में होता है? आमतौर पर हम इन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनके बीच के अंतर को शायद ही कोई जानता होगा. खासकर जब आप किसी होटल, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, या ऑफिस जैसी जगहों पर होते हैं और इन शब्दों को देखते हैं. तो आइए, आज हम आपको बताते हैं कि टॉयलेट और रेस्टरूम में असल में क्या अंतर है.
अलग-अलग देशों में इनका अलग है मतलब
अगर आप भारत में हैं, तो शायद आपने बहुत बार टॉयलेट कहां है? जैसे सवाल सुने होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिका में टॉयलेट की जगह रेस्टरूम शब्द का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है? दरअसल, अमेरिका में टॉयलेट शब्द सुनना थोड़ा अजीब या आपत्तिजनक लग सकता है, इसलिए वहां के लोग इसे रेस्टरूम कहते हैं. हालांकि, जब आप हाइवे पर रेस्ट स्टॉप पर रुकते हैं, तो आपको वहाँ टॉयलेट मिलेगा, लेकिन अगर आप रेस्टरूम कहें तो शायद लोग समझेंगे कि आप आराम करने का कमरा मांग रहे हैं.
टॉयलेट और रेस्टरूम में क्या फर्क है?
इस सवाल का कोई सटीक जवाब नहीं है, लेकिन यहां हम इसे विस्तार से समझाते हैं
1. टॉयलेट: यह एक ऐसी जगह होती है, जिसमें आपको एक कमोड या पॉट, यूरिनल, और हाथ धोने के लिए सिंक मिलेगा. ये साधारण और आमतौर पर छोटे होते हैं, जैसे ट्रेन, बस, या बीच पर बने प्लास्टिक के कैबिन.
2. बाथरूम: बाथरूम में टॉयलेट के अलावा एक बाथटब या शावर भी होता है, जहां आप नहा सकते हैं. यह आमतौर पर घरों या होटलों में पाया जाता है, जहाँ आपको टॉयलेट और नहाने की जगह दोनों मिलते हैं.
3. रेस्टरूम: रेस्टरूम को समझने के लिए इसे एक बड़े कमरे के रूप में सोचें, जिसमें कई टॉयलेट, यूरिनल, और वॉश बेसिन होते हैं. यह आमतौर पर पब्लिक स्थानों पर होता है जैसे सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन. इसका मतलब है कि यह एक सार्वजनिक शौचालय है जिसमें कई अलग-अलग शौचालय होते हैं.
अगर एक कमरे में टॉयलेट, यूरिनल और शावर हो तो उसे बाथरूम कहते हैं. अगर कमरे में सिर्फ टॉयलेट और यूरिनल हों तो इसे रेस्टरूम कहा जाता है, जो बड़े सार्वजनिक स्थलों पर मिलेगा. और अगर आपको सिर्फ शौच करने की जगह चाहिए, तो टॉयलेट शब्द सबसे सही रहेगा.