बिहारPosted at: जून 30, 2025 जहां गंडक नदी में एक युवक डूबा, डूबे हुए युवक की एसडीआरएफ टीम कर रही तलाश
संतोष कुमार /न्यूज11 भारत
बेतिया/डेस्कः बगहा के पठखौली वार्ड नंबर 3 निवासी 18 वर्षीय शतीश कुमार गंडक नदी में नहाने के दौरान डूब गया. शतीश, प्रदुम्न राम का बेटा था. वह रविवार को अपने तीन दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया. प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि तीन दोस्त बाइक से गंडक नदी के तरफ आए. थोड़ी देर बाद उन्हें दोस्तों में से एक ने हम लोगों को आकर बताया कि सतीश गंडक नदी में डूब गया हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जो नदी में युवक की तलाश में जुटी हुई है.ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुटी हुई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.