न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों झारखंड में मौसम का हाल बेहाल सा नजर आ रहा हैं. लेकिन अब झारखंड के लोगों को इस समय तपती गर्मी से बड़ी राहत मिलने वाली हैं. बीते कुछ दिनों से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलने से पहले सौ बार सोच रहे हैं. लेकिन अब मौसम में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, रांची, गुमला समेत 14 जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं. इससे पहले बुधवार को राजधानी रांची, खूंटी समेत कई जिलों में दोपहर 3 बजे के बाद से हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम थोड़ा सुहाना हो गया.
इन जिलों में बारिश की संभावना
गुरुवार यानी आज 15 मई को कई जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं. इनमें रांची, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, साहिबगंज, पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम, गोड्डा, दुमका, पाकुड़, रामगढ़, जामताड़ा, कोडरमा, बोकारो और धनबाद शामिल हैं. साथ ही इन जिलों में वज्रपात और तेज आंधी-तूफान को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. खासतौर पर दोपहर से मौसम बदलने की पूरी संभावना है, जिससे अधिकतम तापमान में . 3-4 डिग्री की गिरावट हो सकती हैं. जिसके बाद मौसम सुहाना हो जाएगा.
18 मई से मौसम में आएगा नया ट्विस्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 18 मई से पूरे राज्य में बारिश होने की संभावना हैं. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर 18 मई से देखा जा सकता हैं. जिसके लिए अभी से ही यलो अलर्ट जारी किया गया हैं. इस चिलचिलाती गर्मी के बीच बारिश की बूंदें राहत देने का काम करेंगी.