सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातु/डेस्क: हाजीपुर का महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह मंडल रेल प्रबंधक धनबाद अखिलेश मिश्रा तथा उच्च अधिकारियों के साथ पतरातू आए, पतरातू आने के पश्चात प्रेस कॉन्फ्रेंस किया इस दौरान पत्रकारों ने कुछ समस्याओं को उनके सामने रखा जैसे सीआईसी सेक्शन में पैसेंजर ट्रेन को लंबी अवधि तक रोक कर अच्छा स्टैंड को चलाया जाता है पैसेंजर ट्रेन को बिल्कुल अहमियत नहीं दिया जाता है साथ ही साथ रेलवे स्टीम कॉलोनी और डीजल कॉलोनी के रेलवे आवास बहुत ही खराब हालत में है और सारे रास्ते भी बहुत खराब है,
रेलवे अस्पताल मे डॉक्टर की कमी है अस्पताल की और भी व्यवस्था खराब है,मौके पर स्टेशन प्रबंधक कृष्णा राम, सहायक सुरक्षा आयुक्त/ बरकाकाना मनोज कुमार श्रीवास्तव, आरपीएफ इंस्पेक्टर पतरातु ए के सिंह, सीनियर एस आई आरपीएफ पतरातू सोनू कुमार, विनय कुमार, बी बारइक, गौरी शंकर सोए, आर एक्का, अमित कुमार सिंह, वरीय अनुभाग अभियंता (विद्युत ) पी के मुखोपाध्याय आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: अंडा फैक्ट्री व मशरूम फैक्ट्री की जांच के लिए पहुंची बेंगाबाद अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी