अमित दत्ता//न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: पुराना बाजार टोली, बुंडू की होनहार बेटी नेहा जायसवाल ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में 197वीं रैंक प्राप्त कर न सिर्फ बुंडू बल्कि पूरे पांचपरगना क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. अपनी मेहनत, लगन और निष्ठा से नेहा ने यह सिद्ध कर दिया कि सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और सतत प्रयास सबसे बड़ा हथियार है.
नेहा की इस उपलब्धि पर बुंडूवासियों के साथ-साथ पूरे पांचपरगना क्षेत्र में खुशी की लहर है. चारों ओर से बधाइयों का तांता लगा है. स्थानीय लोगों, शिक्षकों और समाज के विभिन्न वर्गों ने नेहा को ढेरों शुभकामनाएँ देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
गौरतलब है कि नेहा की सफलता उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा है जो कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर ऊँचाइयों को छूना चाहते हैं. उसकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को भी संघर्ष, अनुशासन और समर्पण का मार्ग दिखाएगी.
बुंडू की धरती से निकली यह नई किरण अब प्रशासनिक सेवाओं के माध्यम से समाज की सेवा करने को तैयार है. नेहा की यह सफलता पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है
यह भी पढ़ें: मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक पतरातू रेलवे स्टेशन में थोड़ी देर के लिए रुके, पत्रकारों से भी हुआ रूबरू