न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यूपी के बनारस से अपनी बहन के घर फुर्रखाबाद के करमगंज जाने के लिए निकली युवती को शादी के लिए एक लाख रुपए में बेच दिया गया. मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में उसे रखा गया और शादी के लिए कोर्ट ले जाने की कोशिश की गई. युवती किसी तरह थाने पहुंची और पुलिस को लिखित शिकायत दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं. पीडिता का मेडिकल कराया जा रहा है और मेडिकल के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
दीदी के घर कायमगंज जाने के लिए निकली थी युवती
पुलिस अधिकारीयों ने जानकारी देते हुए बताया कि नौ जुलाई की शाम चार बजे वह अपने दीदी के घर कायमगंज जाने के लिए निकली थी. युवती को ट्रेन में अल्ताफ निवासी मिर्जापुर मिला. बातचीत के दौरान उसने फर्रुखाबाद जाने की बात कही. वे लोग आगरा उतर गए लेकिन आगरा से कोई गाड़ी नहीं मिली तो अल्ताफ के साथ वह कायमगंज जाने के लिए मैनपुरी आ गई.
हृदेश नाम के लड़के से शादी की बात करने लगा
अल्ताफ रिश्तेदार के यहां जाने की बात कहकर उसे लेकर मैनपुरी उतर गया और यहां से वह करहल थाना क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर ले आया. जहां हृदेश नाम के लड़के से शादी की बात करने लगा. हृदेश का रिश्तेदार रामनिवास पाल निवासी शहादतपुर भी शादी की बात करने का दबाव बनाने लगा. 11 अगस्त को इन लोगों ने कोर्ट में शादी कराने के लिए करहल तहसील ले आए. पीडिता ने बताया कि वह शादी नहीं करना चाहती थी.
लड़की को शादी के लिए बेचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया
पीडिता ने यह भी आरोप लगाया है कि रामनिवास कह रहा है शादी कराने के लिए अल्ताफ एक लाख रुपए ले गया हैं. घटने की तहरीर पर आरोपी अल्ताफ, रामनिवास पाल और हृदेश के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी कर शादी करने, लड़की को शादी के लिए बेचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं. पुलिस ने बताया कि जांच शुरू हो चुकी हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी.