Friday, Jul 18 2025 | Time 02:32 Hrs(IST)
झारखंड


खोरठा भाषा में " पानी पुरी के शरारती शौकीन के शरारत भरे करिश्मे" का वेब सीरीज यूट्यूब पर होगा प्रसारित

विष्णुगढ़ के ऐतिहासिक बनासो मंदिर में पूरी हुई फिल्म की शूटिंग
खोरठा भाषा में

प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत 


हजारीबाग/डेस्क: गुपचुप अर्थात पानीपुरी के शरारती शौकीन की शरारत और करिश्मे से लबरेज कामेडी खोरठा भाषा मे यूट्यूब पर प्रसारित होगा.  झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत विष्णुगढ़ प्रखंड के सुदूर ग्रामीण इलाकों में दृशय फिल्माए जा रहे हैं नवंबर महीने में इसका प्रसारण संभव है.  शूटिंग की शुरूआत बनासो स्थित महामाया मंदिर प्रांगण में पूजा आराधना के साथ हुई. कलाकारों ने मां बागेश्वरी मंदिर में मत्था टेका.  वेब सीरीज की सफलता की कामना की.  पूजा आराधना के पश्चात बनासो चट्टी तथा बनासो बाजार के एक क्लीनिक में दृश्य फिल्माया गया.  एक शरारती गुपचुप के शौकीन के सरारत एवं डॉक्टर द्वारा मरीजों से ठगी पर आधारित शूटिंग की गई.  बजरंग इंटरटेनमेंट के बैनर तले कॉमेडी सीरीज का आनंद यूट्यूब के जरिए लोग ले सकेंगे. संचालक शिवकुमार पांडेय उर्फ बबन पांडेय ने इस दौरान एक प्रेस वातार्लाप मे कहा है कि झारखंड में कलाकारों की कमी नहीं है. न ही टैलेंट की कमी है. यहां के कलाकार दूसरे राज्य में जाकर दूसरी भाषाओं में फिल्मों व सीरीज में काम कर रहे है.  देश में भाषाओ की विविधता है.  


विभिन्न भाषाओ में गीतों एवं फिल्मों के माध्यम से वीडियो एवं एल्बम के जरिए निमार्ता, निर्देशक तथा कलाकारों ने मेहनत का परचम लहराया है. सफलता गिने चुने लोगों को ही मिल पाती है. रील कला के क्षेत्र में झारखंडी भाषा दब कर रह गयी है.  डिजिटल के माध्यम से यह सपना साकार हो सकेगा. खोरठा भाषा मे पानीपुरी के सरारती शौकीन की शरारत के अलावा झारखंड के सुदूर ग्रामीण इलाको की जमीनी हकीकत पर आधारित वेब सीरीज यूट्यूब पर प्रसारित होगा.  पांडेय ने कहा कि हम सरकार से झारखंडी हुनरमंद कलाकारो की मदद करने को नहीं कह रहे, फिर भी यहां के कलाकारों एवं टेक्नीशियनो के संदर्भ में सरकार को गंभीरता से सोचना ही होगा.  कामेडी सीरीज के शुभ मुहूर्त के मद्देनजर कलाकार संजय सिंह उर्फ संजू बावा, निर्देशक व कलाकार अर्जुन वर्मा, प्रबंधक कलाकार गुड्डू गुप्ता, कैमरा मैन कृष्ण रजवार, शूटिंग के लिए मंदिर हुंचे थे.  मौके पर विजय पांडेय, नंदन पांडेय, सुरेंद्र नाथ सतीश पांडेय, लक्ष्मी कांत पांडेय, सीताराम पांडेय, मदन पांडेय, नकुल पांडेय, निरंजन पांडे, सुबोध मिश्रा, सुनील कुमार बर्मन, के अलावा अन्य कई लोगो ने शूटिंग का लुत्फ उठाया।

 
अधिक खबरें
लोहरदगा के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:53 PM

झारखंड सरकार ने लोहरदगा के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और होटलों में प्रवेश के लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. युवती ने ई-मेल के माध्यम से अमित कुमार सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

मैकूढा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सर्वसम्मति से रूपा कुमारी को सहायिका पद पर चुना गया
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:42 PM

प्रखंड के मंढरा पंचायत के मैकूढा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 45 में ग्रामसभा संपन्न हुई. जहां सहायिका के रिक्त पद का चयन प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ रवि कुमार आनंद,पर्यवेक्षिका यशोदा देवी ,मुखिया प्रतिमा प्रमाणिक , सेविका प्रेमलता कुमारी ,एएनएम मलोती महतो,प्रधान

रेल पटरी के समीप एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद, शिवबाबूडीह गांव का था निवासी
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:36 PM

अमलाबाद ओपी क्षेत्र के अमलाबाद रेलवे क्रासिंग के समीप रेल पटरी के समीप पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर एक युवक का क्षत विक्षत शव बरामद किया. घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. मृतक की पहचान अमलाबाद ओपी क्षेत्र के शिवबाबूडीह गांव निवासी राजकुमार दास का 22 वर्षीय पुत्र चांद बाबू दास के रूप में की गई है. बताया कि शिवबाबूडीह

राजकीय श्रावणी मेला, 2025 को लेकर DC व SP की संयुक्त अध्यक्षता में साप्ताहिक प्रेसवार्ता का किया गया आयोजन
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 10:19 PM

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग की संयुक्त अध्यक्षता में आज दिनांक-17.07.2025 को आर एल सर्राफ स्थित अस्थाई मीडिया सेंटर में राजकीय श्रावणी मेला, 2025 से संबंधित प्रथम साप्ताहिक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.

सिल्ली कॉलेज में भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती एवं जागरूकता अभियान को लेकर सेमिनार का आयोजन
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 9:46 PM

सिल्ली कॉलेज सिल्ली के सभागार में गुरुवार को भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती एवं जागरूकता अभियान को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. रांची और झारखंड के युवा अधिक से अधिक संख्या भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हों, रोजगार के साथ राष्ट्र सेवा का अवसर उन्हें मिल सके इस उद्देश्य के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के पहल