न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टच होने की खबर से हडकंप मच गया है. गणिमत रहा कि किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ. (DGCA) नगर विमानन महानिदेशालय ने इस घटना को जांच करने को लेकर निर्देशित किया है. रिपोर्ट के अनुसार हवाई अड्डे में लैंडिग के दौरान अराउंड करते समय इंडिगो के एयरबस A321 का पुंछ रनवे से टकरा गया था. सीनियर अधिकारी ने इस घटना के जांच के लिए औपचारिक आदेश भी जारी किया है.
अधिकारियों के अनुसार बैंकॉक से मुंबई की फ्लाईट थी. 6E 1060 नंबर का शनिवार को सुबह 3:06 बजे रनवे 27 पर लैंडिंग के दौरान टेल स्ट्राइक हुआ. शुरुआत में तो ये मालूम हुआ कि यह प्रतिकुल मौसम की स्थिति के कारण हुआ वैसे यात्री व चालक दल के किसी भी सदस्य को चोटें नहीं आई.
मौसम के कारण बिगड़ी स्थिति
इंडिगो प्रवक्ता का कहना है कि मौसम की खराब स्थिति के कारण यह घटना 16 अगस्त को हुई थी. इंडिगो एयरबस A321 का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया था. दूसरे प्रयास में विमान को सुरक्षित अपने स्थान पर उतारा गया. प्रोटोकॉल के मुताबिक विमान को जांच/मरम्मत और नियामक मंजूरी से गुजरना होगा, उसके बाद ही फिर से अपना ऑपरेशन शुरु करेगा. उन्होने कहा कि विमान में ग्राहक, चालक दल व विमान की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है.